परिजनों ने गांव के ही 7 लोगों को नाजमद कराया
कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
—————————–थाना ग्रेटर नोएडा कोतवाली के तहत कासना गांव निवासी युवक अमित जाटव की मौत से कोहराम मच गया है। युवक रोज की भांति सुबह टहलने के लिए गया था। ऐशियन पेंट्स कंपनी के सामने युवक घायल अवस्था में पडा मिला। पुलिस ने युवक को यर्थाथ अस्पताल में भर्ती कराया और जहां से दिल्ली रैफर कर दिया गया। शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोप है कि दो दिन पूर्व ही गांव के कुछ लोगों ने मृतक के परिजनों के साथ मारपीट कर दी थी और जिसके दूसरे दिन युवक के साथ यह घटना हो गई। इस मामले में गांव के ही 7 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के मुताबिक अमित जाटव पुत्र राजवीर सिंह 23 वर्ष गुरूवार की सुबह रोज की भांति घूमने के लिए निकला था। काफी देर तक जब अमित घर नही पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। परिजनों को पता चला कि अमित ऐशियन पेंटस कंपनी के सामने घायल अवस्था में पडा था और पुलिस ने उसे यथार्थ अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उधर नाजुक हालत को देखते हुए अमित को दिल्ली के लिए रैफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि गांव के कुछ दबंग लोगों ने दो दिन पूर्व उसके घर पर आकर परिजनों के साथ मारपीट कर दी थी। दूसरे दिन अमित जब घूमने के लिए सुबह निकला तो उक्त लोग घात लगाए बैठे थे जिन्होंने उसे बुरी तरह से पीटा और जिससे उसकी की मौत हो गई। मृतक के ताउ राजेंद्र पुत्र राम सिंह ने हत्या का आरोप लगाते हुए विकल, सुखपाल, इंद्र, राज सिंह पुत्रगण हरपाल, रविंद्र पुत्र शेर सिंह और सुरेंद्र चौहान पुत्र संतराम चौहान निवासीगण कासना को नामजद कराया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।