एस0टी0एफ0 का दावाः अरूण मास्टर का पैसा वापस मिल जाने पर अमित कसाना ने अरूण मास्टर से 05 लाख रूपया तय किया था, जिसमें से उसे (अतुल कसाना उर्फ अक्की) को 01 लाख रूपया मिलना था
एस0टी0एफ0 ने इनके कब्जे से 01 अदद मोबाईल फोन (रंगदारी व धमकी दिये जाने की घटना, मु0अ0सं0ः411/2021 धारा 506/386/419 भादवि व 66डी आईटी एक्ट थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर में प्रयुक्त) बरामद किए
कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
कुख्यात अपराधी अमित कसाना के लिए रंगदारी वसूलने वाला अभियुक्त अतुल कसाना उर्फ अक्की सहित 02 अभियुक्त एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश ने गिरफ्तार किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अतुल कसाना उर्फ अक्की पुत्र सुरेन्द्र निवासी रिस्तल, थाना टीला मोड़, जनपद गाजियाबाद और अरूण उर्फ मास्टर पुत्र ब्रहमपाल निवासी दुरयायी, थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। इनके कब्जे से एस0टी0एफ0 ने 01 अदद मोबाईल फोन (रंगदारी व धमकी दिये जाने की घटना, मु0अ0सं0ः411/2021 धारा 506/386/419 भादवि व 66डी आईटी एक्ट थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर में प्रयुक्त) बरामद किए हैं। एस0टी0एफ0 नोएडा कैंपस, गौतमबुद्धनगर के मुताबिक एसटीएफ, उत्तर प्रदेश द्वारा संगठित गैंगो ं के लिए रंगदारी वसूलने वाले अपराधियो ं के विरूद्ध कार्यवाही हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध मे ं एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयो/ं टीमों को अभिसूचना संकलन एव ं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसके अनुक्रम में राज कुमार मिश्रा अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा विनोद सिंह सिरोही पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ नोएडा के नेत्ृत्व मे ं उपनिरीक्षक अक्षय प्रवीर कुमार त्यागी, एस0टी0एफ0, फील्ड यूनिट, गौतमबुद्धनगर द्वारा टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गई तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया। उल्लेखनीय है कि कुख्यात अपराधी अमित कसाना के नाम पर वर्चुअल नम्बर (नोर्थ वर्जीनिया यूएसए) से राज कुमार निवासी दुरयायी, गौतमबुद्धनगर को कॉल कर रंगदारी मांगने और न देने पर जान से मारने की धमकी दिए जाने की घटना के संबध में थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर पर मु0अ0सं0ः 411/2021 धारा 506/386/419 भादवि व 66डी आईटी एक्ट के अर्न्तगत पंजीकृत है। इस संबध में एसटीएफ नोएडा टीम द्वारा भौतिक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही के उपरान्त अतुल कसाना उर्फ अक्की व अरूण उर्फ मास्टर को पूछताछ हेतु एसटीएफ नोएडा कार्यालय बुलवाया गया था। साथ ही मुकदमा उपरोक्त के विवेचक को भी एसटीएफ नोएडा कार्यालय बुलवाया गया था। बाद पूछताछ उपरोक्त अभियोग में दोनों की संलिप्तता पाये जाने पर उपरोक्त दोनें अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफतार अभियुक्त अतुल कसाना उर्फ अक्की ने बताया कि उसकी आयु लगभग 22 वर्ष है और वर्तमान में अपने मामा करण भाटी निवासी डाबरा थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर के घर पर रह रहा है तथा सतीश निवासी चक्रसैनपुर व राहुल नागर निवासी चचूला के साथ मिलकर अपने गांव रिस्तल के निवासी कुख्यात अपराधी अमित कसाना के लिए रंगदारी वसूलने का काम देखता है। यह भी बताया गया कि दिसंबर 2020 में जब अमित कसाना जेल से बाहर था तब उसने राजकुमार निवासी दुरयायी, गौतमबुद्धनगर से उसी के गांव के अरूण मास्टर के पैसे, अमित कसाना का नाम लेकर दिलवाने के लिए कहा था। अब से एक-दो माह पहले उसने राजकुमार उपरोक्त को कॉल करके और अरूण मास्टर द्वारा लिखे गये पेपर को राजकुमार के व्हाटसअप पर भेजकर अमित कसाना का नाम लेते हुए, अरूण मास्टर का पैसा देने लिए धमकाया था। अरूण मास्टर का पैसा वापस मिल जाने पर अमित कसाना ने अरूण मास्टर से 05 लाख रूपया तय किया था, जिसमें से उसे (अतुल कसाना उर्फ अक्की) को 01 लाख रूपया मिलना था। अभियुक्त अतुल कसाना उर्फ अक्की ने बताया कि वह वर्चुअल नम्बर का प्रयोग करके अमित कसाना के कहने पर रंगदारी के लिए लोगो ं को धमकाता है,जिसका इस्तेमाल इस घटना में भी किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त अरूण उर्फ मास्टर ने बताया कि उसकी उम्र लगभग 32 वर्ष है तथा उसने ही राजकुमार से पैसा दिलाने के लिए अमित कसाना से कहा था और पैसा वापस मिल जाने पर 05 लाख अमित कसाना को देना तय हुआ था और अतुल कसाना उर्फ अक्की ने अमित कसाना का नाम लेकर राजकुमार को फोन पर पैसा वापस करने के लिए धमकी दी थी जिससे डर कर राज कुमार द्वारा 30 हजार रूपये दे दिये गये थे परन्तु और अधिक पैसे की मांग करने पर राजकुमार द्वारा अभियोग पंजीकृत करा दिया गया था। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0ः 411/2021 धारा 506/386/419 भादवि व 66डी आईटी एक्ट में दाखिल किया गया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।