दिल्ली के गैंगस्टर शिवशक्ति नायडू के एनकाउंटर के बाद गैंग के कुख्यात बदमाश रवि मलिक उर्फ भूरा को पुलिस मुठभेड़ के दौरान क्षेत्राधिकारी दौराला जितेंद्र कुमार सरगम की टीम व थाना पल्लवपुरम पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार पुलिस ने रवि से हनी की हत्या में इस्तेमाल हुई क्रेटा कार व पॉइंट 32 बोर जर्मनी मेड पिस्टल तथा भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है ।अभियुक्त रवि मलिक उर्फ भूरा पर दिल्ली उत्तराखंड पंजाब हरियाणा व उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में गंभीर अपराधों के दर्जनों मुकदमें दर्ज है। दिल्ली लाजपत नगर में इस गैंग ने 8 करोड़ की लूट की थी । रवि शिवशक्ति नायडू के साथ मिलकर कंकर खेड़ा निवासी इंस्पेक्टर विपिन व शामली निवासी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का भी प्रयास कर रहा था। यह गैंग दिल्ली से दो अलग-अलग हत्या के मामलों सहित एक अपहरण के मामले में फरार चल रहा था । इसी अपहरण कांड में पूर्व में 500000 का इनामी बदमाश संपत नेहरा भी था शामिल जिसने अभिनेता सलमान खान की हत्या की ली थी सुपारी किंतु हैदराबाद से गिरफ्तार हो गया था। तिहाड़ जेल से पैरोल पर छूटने के बाद कुख्यात रवि मलिक भूरा ने आतंक मचा रखा था।