कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
एस0टी0एफ0 की टीम ने लखनऊ में गैस एजेंसी के कैशियर की गोली मार कर हत्या कर 10 लाख से भरा बैग लूट के आरोपी व 50000/- के इनामी बदमाश अनूप सिंह उर्फ अन्नू बावरिया पुत्र सुरेशचंद निवासी जटौली थाना पटौदी, जनपद गुडगांव हरियाणा को घरबरा अण्डर पास थाना इकोटेक-प्रथम क्षेत्र गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार किया है। एस0टी0एफ0 ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्त 01 तमन्चा 315 बोर,02 कारतूस जिन्दा 315 बोर, 01 मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स नं0-पीबी-13एके/2129 और 01 मोबाईलफोन सामान बरामद किया है। एस0टी0एफ0 के मुताबिक वर्ष 2018 में लखनऊ मे ंगैस एजेन्सी के कैशियर श्याम सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी थी और 10 लाख से भरा बैग लूट लिया था। घटना से संबंधित थाना विभूति खण्ड जनपद लखनऊ पर पंजीकृत मु0अ0सं0ः 704/18 धारा 394/302 भादवि में वांछित रू0 25,000 के इनामी अपराधी सुंदर बावरिया पुत्र मिहीलाल उर्फ टूण्डा निवासी भीमनगर थाना ई0बी0नगर जनपद अलवर, राजस्थान को पूर्व में ही दिनांक 23/24-06-2019 की रात्रि में एस0टी0एफ0 की नोएडा के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त सुंदर बावरिया से पूछताछ के दौरान मुकदमा उपरोक्त में वांछित अन्यअभियुक्तों के बारे में कुछ
महत्वपूर्ण तथ्य प्रकाश में आए थे। इसी परिप्रेक्ष्य में अमिताभ यश पुलिस महानिरीक्षक एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ एवं राजीवनारायण मिश्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ एवं कुलदीप नारायण पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 मेरठ/नोएडा के निर्देशानुसार घुमन्तू जाति के अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एस0टी0एफ0 गौतमबुद्धनगर की टीम द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है। अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर एवं विश्वसनीय सूत्रों से एस0टी0एफ0 की नोएडा टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना विभूति खण्ड जनपद लखनऊ पर पंजीकृत मु0अ0सं0ः 704/18 धारा 394/302 भादवि में वांछित 50,000 का इनामी अनूप सिंह उर्फ अन्नू पुत्र सुरेशचन्द नि0 जटौली थाना पटौदी, जनपद गुडगांव, हरियाणा किसी घटना को अन्जाम देने की फिराक में ंहै,जो घरबरा अण्डरपास के पास थाना इकोटेक-प्रथम, गौतमबुद्धनगर क्षेत्र में आने वाला है। इस सूचना पर विश्वास करके एस0टी0एफ0 नोएडा की टीम द्वारा गन्तव्य स्थान पर पहुंच कर साहस का परिचय देते हुए इनामी अपराधी अनूप सिंह उर्फ अन्नू को समय 10-30 बजे रात्रि गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ पर अन्नू बावरिया ने एस0टी0एफ0 को बताया कि सतवीर पुत्र हरि सिंह निवासी म0नं0-94 वार्ड नं0-12 जटौली तहसील पटौदी, गुरूग्राम, हरियाणा हाल पता भीम नगरअलवर, राजस्थान उसका पडोसी हैं तथा रिश्ते में मौसा लगता है। लखनऊ इण्डेन गैस ऐजेंसी कैशियर लूट की योजना सतवीर ने ही बनाई थी तथा उसने (सतवीर) ने सुन्दर के साथ मिल कर विभूतिखण्ड, लखनऊ क्षेत्र में इण्डेन गैस एजेन्सी की रैकी की थी और दिनांक 29-10-2018 को लखनऊ में थाना विभूति खण्ड क्षेत्रान्तर्गत बैंक ऑफ इण्डिया के पास गैस एजेन्सी के कैशियर को गोली मारकर हत्या कर दी और फिर रूपयों से भरा बैग लूटकर अन्नू पुत्र सुरेश निवासी हैली मण्डी तहसील पटौदी, गुरूग्राम, हरियाणा की मोटरसाइकिल पर बैठकर भाग गए थे और वहां से चार बाग स्टेशन आकर अलवर, राजस्थान वापस आ गए और जहां पर लूट के पैसों का बंटवारा हुआ था।