एनकांउटर स्पेशलिस्ट जितेंद्र कुमार को कासना से थाना फेस-3 भेजा
कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
पुलिस कप्तान ने लव कुमार जिले के आधा दर्जन कोतवाली प्रभारियों के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल किया है। जब कि कई प्रभारियों को अपराध शाखा में भेजा गया है। इनमें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार को थाना कासना कोतवाली से हटा कर नोएडा के थाना फेस-3 का प्रभारी बनाया गया है। सूत्रों का कहना है कि फेस.3 थाने में पिछले कुछ दिनों में एक महिला व युवक की हत्या समेत 6 से अधिक हत्या व लूट की बड़ी वारदात का खुलासा करने में तत्कालीन इंचार्ज अखिलेश प्रधान असफल रहे हैं। इसकी की वजह से एसएसपी ने कासना कोतवाली के एसएचओ जितेंद्र कुमार को फेस.3 थाना की जिम्मेदारी सौंपी है।
वहीं फेस.3 में असफल होने के बावजूद एसएसपी ने अखिलेश प्रधान को सूरजपुर कोतवाली की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। सूरजपुर एरिया में पुलिस ऑफिस, कलेक्ट्रेट के साथ कोर्ट है। यहां पर कुख्यात बदमाशों की पेशी होती रहती है। उन्हें इनकी सुरक्षा के साथ मूर्ति चोरी व राइफल लूट का खुलासा करके खुद को साबित करना होगा। वहीं सूरजपुर कोतवाली के एसएचओ रहे गिरिश कुमार कोटिया को मूर्ति चोरी में सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद खुलासा नहीं करने से एसएसपी की नाराजगी का शिकार होना पड़ा है। उन्हें क्राइम ब्रांच भेजा गया है। जबकि बादलपुर कोतवाली एरिया में हुए सड़क हादसे के बाद बंफर में फंसे एक व्यक्ति को कार सवार ने करीब 20 किमी तक घसीट कर ले गया था लेकिन इंचार्ज रहे सुरेंद्र सिंह भाटी आरोपी कार चालक को अरेस्ट नहीं कर सके। इसलिए उन्हें भी क्राइम ब्रांच भेज दिया गया है। क्राइम ब्रांच से इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को बादलपुर कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा क्राइम ब्रांच से ब्रजेश कुमार वर्मा को कासना, अखिलेश त्रिपाठी को सेक्टर-.24 व पुलिस लाइन से पंकज पंत को थाना सेक्टर.49 भेजा गया है। वहीं सेक्टर.24 के इंचार्ज उम्मेद सिं और सेक्टर.49 के इंचार्ज विनय प्रकाश सिंह को क्राइम ब्रांच भेजा गया है।