सुप्रीम कोर्ट जज के कुक का कोविड.19 टेस्ट पॉज़िटिव
कानून रिव्यू/नई दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट के एक जज के कुक का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इससे जज एहतियात के तौर पर क्वारंटीन हो गए हैं। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार 7 मई तक कुक की छुट्टी थी और इस अवधि के दौरान उसे संक्रमण हुआ। गुरुवार दोपहर बाद व्यक्ति को कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-.19 टेस्ट पॉज़िटिव आने के बाद एहतियात के तौर पर न्यायाधीश और उनके परिवार ने सेल्फ क्वारंटीन में जाने का फैसला किया। सुप्रीम कोर्ट जज के अन्य स्टाफ सदस्य जो व्यक्ति के संपर्क में थे, उन्होंने भी खुद को क्वारंटीन में रखा है। जज और संक्रमित व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी गई है। अप्रैल में सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री के सेक्शन- 4 के एक कर्मचारी का कोविड-19 टेस्ट पॉज़िटिव आया था। कर्मचारी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद दो रजिस्ट्रार को में क्वारंटीन में जाने के लिए कहा गया था। यह कहा गया था कि कर्मचारी ने सुप्रीम कोर्ट के एडिशन बिल्डिंग का दौरा किया था और मुख्य परिसर में भी काम किया था। नतीजतन दिल्ली पुलिस के 36 सुरक्षाकर्मी, जिन्हें शीर्ष अदालत में तैनात किया गया था, उन्हें क्वारंटीन किया गया था।