कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
लॉकडाउन के तीसरे चरण के पहले दिन सोमवार से दिल्ली.गौतमबुद्धनगर सीमा पर कड़े प्रतिबंध जारी रहे। गौतमबुद्धनगर के जिला मजिस्ट्रेट सुहास लालिनकेरे यतिराज ने अंतरराज्यीय यात्रा में क्या करें और क्या न करें को लेकर ट्वीट किया। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिशा.निर्देश जारी किए थे कि राज्य और स्थानीय प्राधिकरण जमीनी हालत के आधार पर उनके लिए विशिष्ट नियमों को लागू कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराज्यीय आंदोलन, अंतर्जनपदीय यात्रा पर प्रतिबंध पहले की तरह है। इस आदेश का प्रभावी रूप से अर्थ है कि नए दिशानिर्देशों के तहत अनुमत गतिविधियों के लिए अंतरराज्यीय और अंतर्विभागीय यात्रा, नोएडा में लागू नहीं होगी और यहां कड़े सीमा प्रतिबंध लागू रहेंगे। हालांकि कोविड .19 ड्यूटी पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता, प्राधिकरण के पत्र के साथ मीडिया कर्मियों और पुलिसकर्मियों को छूट है। जिला मजिस्ट्रेट यतिराज के निर्देशों का पालन करते हुए कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने सोमवार सुबह दिल्ली सीमा पर कड़ी निगरानी रखी। वैध पास ले जाने वालों को पूरी तरह से सत्यापन के बाद अंतरराज्यीय सीमा के माध्यम से जिले में प्रवेश और निकास की अनुमति दी । गौतमबुद्ध नगर के पुलिस उपायुक्त यातायात राजेश एस ने बताया कि नियमों की जानकारी रखने वाले ज्यादातर लोग सीमा पर नहीं ही आ रहे हैं। लेकिन कुछ अपवाद हैं। दिल्ली के साथ अंतरराज्यीय सीमा पर यात्रा के लिए सभी प्रतिबंध पहले की तरह है।