कोविड.19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के साथ.साथ पुलिस की दंडात्मक कार्यवाही से भी बचेंः आलोक सिंह
कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
कोरोना वायरस का जिन्न एक बार बाहर आने लगा है। मार्च में कोरोना वायरस ने सभी लोगों को घरों में कैद होने के लिए मजबूर कर दिया था। देशभर में कोरोना से संक्रमितों की कितनी ही जाने चली गई थीं। जून के बाद धीरे धीरे लॉकडाउन खुलने लगा था, किंतु त्यौहारी सीजन और ठंड के दस्तक देते ही कोरोना ने फिर आफत मचानी शुरू कर दी है। यदि वैश्विक परिदृश्य पर गौर करें तो कई देशों में लॉकडाउन की आवाज आनी शुरू हो गई हैं। यूपी के गढमुक्तेश्वर में 25 से 30 नवंबर तक लॉकडाउन लागू कर दिया गया है, ताकि गंगा घाटों पर ज्यादा भीड न जुट पांए। गौतमबुद्धनगर में पुलिस कमिश्नर अलोक सिंह, कोविड-19 अभियान के नोडल अधिकारी व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य अधिकारी नरेंद्र भूषण, जिलाधिकारी सुहास एल. वाई. समेत सभी आला अधिकारी एक बार फिर मुस्तैद हो गए हैं। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर ने कोरोना वायरस के बढते हुए संक्रमण को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने सभी जनपदवासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से एडवाइजरी की जारी करते हुए कहा है कि सभी नागरिक सार्वजनिक स्थानों पर मॉस्क का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करें। इसमें 2 गज की दूरी बनाए रखें, सभी सार्वजनिक स्थानों एवं व्यवसायिक संस्थानों में सैनिटाइजेशन की संपूर्ण व्यवस्था हो। उन्होंने कहा है कि जनपद में अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है तथा जनपद में निरंतर रूप से कोरोना के संक्रमित व्यक्ति मिल रहे हैं। अतः ऐसी स्थिति में सभी नागरिकों का नैतिक दायित्व है कि वह अपने को कोरोना से सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से कोविड.19 प्रोटोकॉल का अनुपालन आवश्यक रूप से सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी जनपदवासियों का आह्वान किया है कि सभी नागरिक घर से बाहर निकलने पर मॉस्क का प्रयोग आवश्यक रूप से करें। बाजारों में एवं सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए 2 गज की दूरी बनाए रखें। वहीं दूसरी ओर सभी नागरिक अपने नैतिक जीवन में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए बार.बार हाथों को धोने का ध्यान रखें। पुलिस कमिश्नर ने सभी नागरिकों का यह भी आह्वान किया है कि पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर निरंतर रूप से सभी जनपदवासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से जहां एक और जागरूकता कार्यक्रम संचालित करते हुए नागरिकों को प्रेरित कर रही है वहीं दूसरी ओर कोविड.19 का प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से दंडात्मक कार्यवाही भी पुलिस के द्वारा सुनिश्चित की जा रही है। अतः सभी नागरिक अपने को कोरोना से सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से स्वयं की प्रेरणा से कोविड.19 प्रोटोकॉल का आवश्यक रूप से अनुपालन सुनिश्चित करें ताकि सभी नागरिक कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के साथ.साथ पुलिस की दंडात्मक कार्यवाही से भी बच सकें।