कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर के द्वारा एडवाइजरी जारी की गई
कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस भरपूर कोशिश कर रही है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से सभी जनपदवासी सुरक्षित रहे। इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के द्वारा फिर एडवाइजरी जारी की गई है। पुलिस कमिश्नर ने अहवान किया है कि जनपद की पुलिस के द्वारा निरंतर फ्रंट पर कार्य करते हुए नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सभी नागरिकों द्वारा मॉस्क का प्रयोग किया जाना एवं सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना नितांत आवश्यक है। ऐसा करने पर सभी नागरिक अपने को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सरकार के द्वारा अब विभिन्न क्षेत्रों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऐसी परिस्थितियों में सभी नागरिकों का दायित्व और अधिक बढ़ गया है। अतः जनपद के नागरिक घर से बाहर निकलने पर मॉस्क एवं घरेलू गमछे का प्रयोग अवश्य करें। वहीं दूसरी और सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन स्वयं की प्रेरणा से सुनिश्चित करें, ताकि जनपद के सभी नागरिक कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहें और जनपद में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने जनपदवासियों का यह भी आह्वान किया है कि जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से तथा सभी जनपदवासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस के द्वारा निरंतर अभियान संचालित करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर मॉस्क का प्रयोग न करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन न करने पर व्यापक स्तर पर अभियान भी संचालित किया जा रहा है और जिन नागरिकों के द्वारा मॉस्क का प्रयोग नहीं किया जा रहा है या सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं किया जा रहा है, उनका चालान निरंतर स्तर पर पुलिस के द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है। अतः सभी नागरिक दंडात्मक कार्यवाही से बचने एवं अपने को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाने के लिए घर से बाहर निकलने पर मॉस्क का प्रयोग अवश्य करें तथा सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें अन्यथा की स्थिति में उन्हें दंडात्मक कार्यवाही का भागी बनना पड़ेगा।