सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में किया लॉक डाउन का ऐलान
कोरोना जैसी महामारी की जंग जीतने के लिए देश के 75 जिलों में लॉक डाउन की घोषणा
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’ /गौतमबुद्धनगर
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए जनता कर्फ्यू के अहवान का जनपदवासियों ने पूर्ण रूप से पालन किया। गौतमबुद्धनगर में रविवार सुबह सड़कें सुनसान रहीं। जनता कर्फ्यू के कारण एनएमआरसी ने एक्वा मेट्रो लाइन बंद करने की घोषणा की गई है। वहीं दिल्ली मेट्रो रेल ने भी रविवार को अपनी सेवाएं बंद करने की घोषणा की है। वहीं इस महामारी से लडने के लिए सीएम योगी ने 15 जिलों में लॉक डाउन का ऐलान किया है, जो कल 23 मार्च सुबह से 25 मार्च तक जारी रहेगा। जब कि इन 15 जिलों को मिला कर देखें तो देश के 75 जिलों में लॉक डाउन की घोषणा कर दी गई है और इन सब इंतजामों से समूचा देश कोरोना जैसी महामारी की जंग जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है।
गौतमबुद्धनगर में सुबह 7 बजे तक कुछ लोग सड़कों पर दिखाई दिए, लेकिन इसके बाद यहां की सड़कें सुनी हो गईं। कुछ इक्का.दुक्का लोग सड़कों पर दिखाई दिए लेकिन उन्हें भी पुलिसकर्मियों ने समझा.बुझाकर कर घर वापस भेज दिया। ग्रेटर नोएडा का सबसे व्यस्तम माने जाना परी चौक पूरी तरह से सुनसान नजर आया। इसके अलावा सेक्टर और सोसायटियों में लोगों ने जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में कोई कसर नही छोडी। गौतमबुद्धनगर के नोएडा, ग्रेटर नोएडा, सूरजपुर, कासना, जगत फार्म, तुगलपुर, ऐच्छर, दादरी, बिलापसपुर, दनकौर, रबूपुरा और जेवर आदि कसबों में भी बाजार और मार्केट पूरी तरह से सूनसान नजर आए। वहीं नोएडा प्राधिकरण की टीम नोएडा को संक्रमण मुक्त करने के प्रयासों में लग हुई दिखाई दी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम भी सेक्टर अल्फा-1 में सैनीटाईज करती हुई दिखाई दी। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा-1 में शनिवार को एक व्यक्ति कोरोना को पॉजीटिव मिलने के बाद ही डीएम बीएन सिंह ने इस सेक्टर को दो दिन दिनों के लिए लॉक डाउन कर दिया है। उधर बिलासपुर और दनकौर में नगर पंचायत की टीम सैनीटाईज करती हुई दिखाई दी। दनकौर में नगर पंचायत के कर्मचारी पूरे दिन साफ सफाई और छिडकाव करते हुए दिखाई दी। नगर पंचायतकर्मी लोगों के हाथों पर लगातर सैनीटाईजर लगाते हुए भी दिखाई दिए। वहीं पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने भी जनता से अपील की कि वह जनता कर्फ्यू का पालन करे। कोरोना वायरस को देखते हुए गौतमबुद्धनगर में पहले ही सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई थी। वहीं डीएम बीएन सिंह ने चार अप्रैल तक यहां के सभी मॉल बंद करने के आदेश जारी कर दिए। वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने तत्परता दिखाते हुए एक बैठक के बाद 75 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। ये वो जिले हैं, जहां से कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इनमें 15 जिले उत्तर प्रदेश के भी शामिल हैं। अधिकारिक सूत्रों की माने तो जिन 75 जिलों के व्यक्तियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है उनमें संबंधित राज्य सरकारें आदेश जारी कर सुनिश्चित करेंगी कि इन जिलों में अनिवार्य सेवाएं छोड़कर अन्य सभी सेवाएं बंद रहेंगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के जिन 15 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान किया है। इन जिलों में मुरादाबाद, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आजमगढ़, पीलीभीत, बरेली, आगरा, मुराबाबाद, बाराबंकी, प्रयागराज, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और सहारनपुर शामिल है। इस बात की घोषणा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 15 जिलों में लॉकडाउन 23 मार्च से 25 मार्च तक लागू रहेगा। वहीं जरूरत पड़ने पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है, लेकिन फिलहाल अभी तीन दिनों के लिए ये घोषणा की गई है।
क्या होता है लॉक डाउन?
लॉक डाउन आपदा की एक व्यवस्था है जो किसी आपदा या एपिडेमिक स्थिति के वक्त सरकारी तौर पर लागू की जाती है । लॉक डाउन में उस क्षेत्र के लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होती है । उन्हे सिर्फ दवा और अनाज जैसी जरूरी चीजों के लिए ही बाहर आने की इजाजत मिलती है । इस दौरान वे बैंक से पैसे निकालने भी जा सकते हैं । राजस्थान के इतिहास में पहली बार लॉक डाउन हुआ है । दुनिया में सबसे पहला लॉक डाउन अमेरिका में 9/ 11 हमले के बाद किया गया था । यह एक एमरजेंसी व्यवस्था है । सीधे शब्दों में लॉकडाउन का अर्थ है तालाबंदी। जिस तरह किसी संस्थान या फैक्ट्री को बंद किया जाता है और वहां तालाबंदी हो जाती है उसी तरह लॉक डाउन का अर्थ है कि आप अनावश्यक कार्य के लिए सड़कों पर ना निकलें। किसी तरह की परेशानी हो तो लोग संबंधित पुलिस थाने,जिला कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक अथवा अन्य उच्च अधिकारी को फोन कर सकते है।