कोरोना वॉयरस से बचाव, नियंत्रण व जागरूकता हेतु पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों का प्रषिक्षण कार्यक्रम संपन्न
कोरोना वॉयरस से न घबरायें, खुद बचें-और सबको बचाएंः आलोक सिंह
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर
कोरोना वायरस से बचाव, नियंत्रण व जागरूकता हेतु पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस कमिश्नरेट के ऑडिटोरियम में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि कोरोना वॉयरस से खुद बचें और दूसरों को भी बचाएं। उन्होंने व्यक्तिगत सफाई पर जोर देते हुए कहा कि घर, कार्यालय, बैरक व वाहन को साफ रखें व प्रतिदिन सैनेटाइज करें। घर व कार्यालय में सैनेटाइजर अवश्य रखें तथा अगंतुकों से भी सैनेटाइजर का प्रयोग करने को कहें। उन्होंने कहा कि आगामी 15 दिन अत्यंत महत्त्वपूर्ण हैं अतः वॉयरस से बचाव व नियंत्रण हेतु स्वयं जागरूक हों तथा जनता को भी जागरूक करें। उन्होंने सैनेटाइजर, मास्क व अन्य जरूरी दवाओं की ब्लैक मार्केटिंग को सख्ती से रोकने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कहीं पर भी भीड़ एकत्र न होने दें व लोगों को दूरी मेनटेन करने की सलाह दें। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो पूरी सतर्कता बरतते हुए स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बनाकर उचित कार्यवाही करें। इससे पूर्व डा0. एच.एस. धानू ने कोरोना वॉयरस से बचाव व नियंत्रण हेतु शासन के दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए स्वयं जागरूक होने तथा दूसरों को भी जागरूक करने की सलाह दी। प्र्रशिक्षण कार्यक्रम में संक्रमित व्यक्ति से के बचाव हेतु हैजमेट सूट पहनने का डेमो किया गया तथा सभी पुलिस अधिकारियों को मेडिकल किट का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त अखिलेश कुमार, अपर पुलिस आयुक्त श्रीपर्णा गांगुली सहित पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के सभी अधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन अपर पुलिस आयुक्त अखिलेशा कुमार द्वारा किया गया।
मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति मे आम जनमानस किसी अफवाह का शिकार न बने, कहीं भी कानून व्यवस्था बिगडने की स्थिति पैदा न हो तथा पुलिस विभाग से अपेक्षित सभी सहयोग समय से उपलब्ध कराएं जाए
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में नोवेल कोरोना वायरस को लेकर दिशा निर्देश
पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के द्वारा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में नोवेल कोरोना वायरस 2019 के संक्रमण से पुलिस कर्मियो, उनके परिवार तथा जनमानस के बचाव एवं चिकित्सा एवं अन्य विभागो से समन्वय एवं सहयोग जागरूकता प्रदान करने संबंधी कार्यो मे अपेक्षित सहयोग के साथ.साथ सोशल मीडिया पर अफवाह नियंत्रण तथा पुलिस लाइन, थाना/चौकी तथा पुलिस कार्यालयों में साफ सफाई एवं हाइजेनिक वातावरण बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिनके प्रमुख बिंदु निम्नवत् हैंः-
1ः- जनपदीय हैल्प लाईन तथा राज्य हैल्पलाईन हेतु नोडल अधिकारी के रूप मे अंकुर अग्रवाल अपर पुलिस उपायुक्त, मोबाईल नम्बर. 8595902512 को नामित किया गया है और इनकी सहायतार्थ प्रत्येक सर्किल के सहायक पुलिस आयुक्त/सहायक नोडल अधिकारी नामित किए गए है जो संक्रमण संबंधी सूचना प्राप्त होने के उपरांत सभी आवश्यक कार्यवाही एवं सहयोग उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगें।
2ः-जनपद मे प्रत्येक सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व मे संसाधनो से लैस 01 रैपिड एक्शन टीम, कुल 10 टीम तथा प्रत्येक पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व मे 01 आईसोलेशन रैपिड एक्शन टीम, कुल 03 टीम गठित की गई है। इस प्रकार जनपद मे कुल 13 प्रशिक्षित रैपिड एक्शन टीम बनाई गई हैं जो संक्रमित व्यक्ति तथा आईसोलेशन ड्यूटी हेतु विशेष उपकरणो के साथ कार्य करेंगी।
3ः- सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था कराई जा रही है, जिनमें उन्हें क्या करें, क्या न करें? संसाधनों के उपयोग करने के तरीके एवं मॉक ड्रिल आदि प्रमुख है।
4ः- भीड भाड वाले स्थानों पर अनावश्यक घबराहट पैदा करने वाले, अफवाह फैलाने वालों पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
5ः-संक्रमण निरोधी सामग्री को निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री करने वालों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की व्यवस्था की गई है।
6ः- थाना बीटा-.2 तथा थाना सेक्टर- 39 मे आईसोलेशन सेंटर बनाया गया है तथा वहां पर उपचाराधीन व्यक्तियों तथा उपचार मे लगे चिकित्साकर्मियों की सुरक्षा के लिए फोर्स की व्यवस्था की गई है।
7ः- संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु की दशा मे उसके दाह संस्कार की विशेष व्यवस्था की गई हैं।
8ः- संक्रमित व्यक्ति को निर्धारित स्थान पर रखे जाने पर विरोध या अवरोध उत्पन्न किए जाने की स्थिति मे एपिडेमिक एक्ट .1897 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारो का उपयोग करते हुए आईपीसी की धारा 188/ 269 तथा 270 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।
9ः- पुलिस थाना, चौकी तथा अन्य कार्यालयो मे संक्रमण से बचाव संबंधी संसाधन तथा दवाईयां उपलब्ध कराई गई है तथा इन जगहो पर साफ सफाई एवं हाइजेनिक वातावरण बनाए रखने हेतू समुचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है।
10ः- पुलिस के सभी वाहनो पर संक्रमण निरोधी सामग्री उपलब्ध कराई गई है।
11ः- संक्रमण से बचाव के लिए पर्याप्त प्रचार प्रसार की व्यवस्था की गई है।
12ः-पुलिस विभाग द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि इस मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति मे आम जनमानस किसी अफवाह का शिकार न बने, कहीं भी कानून व्यवस्था बिगडने की स्थिति पैदा न हो तथा पुलिस विभाग से अपेक्षित सभी सहयोग समय से उपलब्ध कराएं जाएं।
गौतमबुद्धनगर में कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव मामलों से हड़कंप
गौतमबुद्धनगर के नोएडा में कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव मामले प्रकाश मेंं आ जाने से हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई है। राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में मंगलवार को दो और मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। जानकारी मिलते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हडकंप मचा गया। इसके साथ ही अब नोएडा में कोरोना के मरीजों की संख्या 3 हो गई है। पहला मरीज नोएडा के सेक्टर 100 में स्थित लोटस स्पेशिया सोसाइटी की हैं जो हाल ही में फ्रांस से वापस आई है और पहले से ही आईसोलेशन वार्ड में भर्ती है। जबकि दूसरा मरीज सेक्टर 78 के हाइड पार्क का है और आईसोलेशन वार्ड में भर्ती है। इससे पहले बीते शुक्रवार को नोएडा में कोरोना का पहला मामला सामने आया था। यहां कि प्राइवेट फर्म में काम करने वाले एक व्यक्ति को कोरोना वायरस से पीड़ित पाया गया था। नोएडा के सीएमओ ने जानकारी दी कि नोएडा की एक प्राइवेट फर्म में काम करने वाले व्यक्ति में कोरोना के पॉजिटिव लक्षण मिले हैं। ये व्यक्ति फ्रांस और चीन से वापस आया था और दिल्ली का रहने वाला है। गौरतलब है कि इसी केस के साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल पॉजिटिव केस 13 हो गए हैं, इनमें 12 भारतीय और 1 विदेशी नागरिक हैं। इसमें से चार लोग कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। चिंताजनक है कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देर रात कर्नाटक में कोरोना के दो और पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद मंगलवार सुबह दो नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 125 हो गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने ताजमहल सहित देशभर के सभी स्मारक और संग्रहालय 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले ही 15 अप्रैल तक कई देशों के सैलानियों के वीजा रद्द करने के आदेश दिए थे। उसके बाद से ही ताज और अन्य स्मारक निहारने वालों की संख्या में कमी आई थी। अभी भी कुछ विदेशी पर्यटक ताजमहल देखने आ रहे थे। पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने सोमवार को अपने ट्वीट में कहा. सभी संबंधित अधिकारी तत्परता और सावधानी बरतें।