गौतबुद्धनगर जनपदीय दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन ने दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद के भुवनेश कुमार एडवोकेट पर हमले को लेकर ज्ञापन सौंपा
कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्धनगर जनपदीय दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन ने दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद के भुवनेश कुमार एडवोकेट पर आसामाजिक तत्वों द्वारा किए गए हमले की घटना को लेकर मुख्यमंत्री नाम संबोधित एक ज्ञापन डीएम के माध्यम से प्रेषित किया। इससे पहले जनपदीय दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर की आम सभा आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता बार अध्यक्ष संजीव वर्मा एडवोकेट एवं संचालन सचिव नितेन्द्र तोंगड एडवोकेट द्वारा किया गया। इस ज्ञापन में गौतबुद्धनगर जनपदीय दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव वर्मा एडवोकेट ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को अवगत है कि दि बार एसोसिएशन एण्ड लाइब्रेरी मुरादाबाद के भुवनेश कुमार एडवोकेट के साथ दिनांक 23-09- 2020 को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जानलेवा हमला किया। जिसके संदर्भ में थाना सिविल लाईन मुरादाबाद पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया परंतु पुलिस प्रशासन द्वारा कोई उचित कार्यवाही न करने के कारण दोषियो को थाने से ही छोड देना गलत है। इस मामले में कार्यवाही शीघ्र अति शीघ की जाए। साथ ही इस हमले में घायल भुवनेश कुमार कम से कम 5,00,000/.रुपये की सहायता राशि दी जाए। ज्ञापन में गौतबुद्धनगर जनपदीय दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन ने यह भी मांग की है कि कोरोना-19 संक्रमण के चलते जो अधिवक्ता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उनको 1.00,000/. रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाए तथा कोविड-.19 से संक्रमित जिन अधिवक्ताओं की मृत्यु हुई है,उनके परिजनो को 2500000/रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। साथ ही् कोविड-.19 महामारी के कारण न्यायालयों में पूर्ण रुप से न्यायिक कार्य न चल पाने के कारण अधिवक्ताओं की आर्थिक समस्याओं को देखते हुए जरुरतमंद अधिवक्ताओं को प्रतिमाह 25,000/.रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। इस मौके पर बार अध्यक्ष संजीव वर्मा एडवोकट के अलावा श्रीमती सुमन चौहान एडवोकेट,सचिन नागर, एडवोकेट,उवैस खां,आरती भाटी एडवोकेट,राधा त्यागी एडवोकेट,नितेन्द्र सिंह तौगड़ एडवोकेट बार कार्यकारणी पदाधिकारियों के समेत दर्जनों की संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।