कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर में नोएडा के सेक्टर.15 ए में रहने वाली एक 70 वर्षीय महिला के कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक अस्पताल में उनके पति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। महिला दिल्ली की रहने वाली हैं और फिलहाल सेक्टर 15 ए में अपने बेटे के यहां रहने आई थीं। मिली जानकारी के मुताबिक महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर सेक्टर 15 ए को 03 मई 2020 तक के लिए पूरी तरह सील कर दिया है। इस दौरान किसी भी व्यक्ति के इस सेक्टर में आने.जाने पर पूरी तरह रोक रहेगी। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेक्टर में सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर.घर जाकर लोगों से पूछताछ कर रही हैं। जिन जगहों पर कोरोना वायरस के संक्रमित मिले हैं, वहां पर इनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।