कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
थाना दनकौर कोतवाली के पारसौल गांव में कोरोना संदिग्ध युवती को ससुराल वालों पर रात के समय मायके में छोड़कर भागने का आरोप है। गांव वालों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी। इस शिकायत पर युवती और 4 साल के बच्चे सहित परिवार के 4 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भिजवाया गया है। गौरतलब है कि पारसौल गांव निवासी एक युवती की बुलंदशहर के अकबरपुर गांव में शादी हुई थी। युवती लॉकडाउन के दौरान बीमार हो गई। ससुराल वाले कार में युवती को लेकर रात के समय पारसौल गांव आए और घर के बाहर युवती को छोड़कर चले गए। जब ग्रामीणों को इसका पता चला तो उन्होंने तुरंत पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवती उसके बच्चे और परिवार के अन्य दो लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया।