कोर्ट और गुजारा भत्ता पाने वाली पत्नी रही गई भौचक्की
कानून रिव्यू/पंजाब- हरियाणा
कोर्ट ने मुकदमें में पत्नी के लिए गुजारा भत्ता पाने का आदेश दिया ही था कि पति की ओर से सिक्कों का ढेर लगा दिया। सिक्कों से भरा यह बैग इतना भारी था कि वकील के अलावा दो अन्य लोग खींच कर कोर्ट के अंदर लाए थे। इस बात से खुद कोर्ट और गुजारा भत्ता पानी वाली पत्नी भी भौचक्कें रह गए। अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश आरके शर्मा की कोर्ट में ऐसा वाकया हुआ कि वह खुद भौंचक रह गए। मंगलवार 24 जुलाई को लंच के बाद जब कामकाज शुरू हुआ तो पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के एक वकील ने 25,000 रूपये के एक और 2 के सिक्कों से भरा बैग अदालत के सामने लाकर रख दिया। बैग इतना भारी था कि उसे वकील के अलावा दो अन्य लोगों को भी खींचकर कोर्ट तक लाना पड़ा। दरअसल जब अदालत की कार्रवाई शुरू हुई तो उनके सामने मुकदमा पेश किया गया। ये मुकदमा पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के तलाक का था। यह मुकदमा एक वकील की पत्नी ने दायर किया था। उसने अपने पति से 25,000 रुपये गुजारा.भत्ता देने की मांग की थी। कोर्ट ने इस संबंध में पत्नी की गुजारा भत्ते की मांग को स्वीकार कर लिया। ये मामला साल 2015 से ही विचाराधीन चल रहा है। यद्यपि कोर्ट ने वकील से कहा कि वह सिक्कों को करंसी नोट में बदलवाकर जमा कर दे। वकील ने इस पर असमर्थता जता दी। वहीं दूसरी ओर पत्नी के वकील ने आरोप लगाया कि वह 25,000 रुपये के सिक्के कोर्ट में लाकर कोर्ट का मजाक उड़ा रहे हैं। उसने यह भी कहा कि ये उसे प्रताड़ित और उत्पीड़ित करने की एक और चाल है।