कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर में कोरोना संक्रमण से पहले व्यक्ति की मौत हुई है। ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 60 वषीर्य व्यक्ति की शुक्रवार की सुबह करीब 3 बजे मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक नोएडा सेक्टर-.22 का रहने वाला था। गौतमबुद्धनगर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण यह पहली आधिकारिक मौत है। जिला सर्विलांस अधिकारी डा0सुनील दोहरे ने बताया कि मृतक को नोएडा के मेट्रो अस्पताल से गुरुवार की रात को ही ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में शिफ्ट किया गया था, जहां शुक्रवार तड़के संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। हालाकि इससे पहले गाजियाबाद के एक शख्स की नोएडा के अस्पताल में मौत हो चुकी है लेकिन प्रशासन ने उसे गौतमबुद्धनगर का मामला नहीं माना था।