कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
जनपद में कोविड.19 महामारी के पुनः संक्रमण के खतरे को देखते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशानुसार सभी थाना क्षेत्रों में पीसीआर, माइक मोबाइल, जीप, पैदल गश्त टीम व स्वयं पुलिस अधिकारियों के द्वारा कोविड गाइडलाइन्स, सोशल डिस्टेंसिनग, मॉस्क लगाने, दो गज की दूरी व रात्रि कर्फ्यू के संबंध में लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट मीडिया प्रवक्ता ने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति कोविड संबंधी नियमों का उल्लंघन करता है तो उस पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए जुर्माना किया जाएगा। इसी के क्रम में आज दिनांक 09-04-2021 को बिना मॉस्क के सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले 6006 व्यक्तियों का चालान की कार्यवाही करते हुए 6,00,600 रुपये का जुर्माना वसूला गया। जब कि 1262 वाहनों का चालान करते हुए कुल 1,63,900 रुपये शमन शुल्क वसूला गया साथ ही 23 वाहनों को सीज भी किया गया। उन्हांने बताया कि 77 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 188 भादवि के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए कुल 30 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।