मद्रास हाईकोर्ट ने कोविड-19 मरीजों की पहचान जाहिर करने के बारे में दायर याचिका खारिज की
कानून रिव्यू/ मद्रास
मद्रास हाईकोर्ट ने कोविड-19 मरीजों की पहचान जाहिर करने के बारे में दायर एक याचिका खारिज कर दी। हाईकोर्ट ने साफ कर दिया है कि कोविड-19 के बहुत ही संक्रमणकारी होने की वजह से इससे संक्रमित मरीजों की पहचान जाहिर करने से सामाजिक कलंक का मामला और गहरा जाएगा। न्यायमूर्ति एम0 सत्यनारायणन और न्यायमूर्ति एम0 निर्मल कुमार की पीठ ने इस बारे में कोविड-19 के साथ जुड़ा सामाजिक कलंक नामक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशों का हवाला दिया जिसमें जनता को संक्रमित लोगों के बारे में किसी तरह का पूर्वाग्रह नहीं रखने को कहा गया है। याचिकाकर्ता ने कहा कि अगर कोविड-19 मरीजों की पहचान जाहिर की गई तो इससे अन्य लोग जो उसके संपर्क में आए हैं, उन्हें खुद को क्वारंटाइन करने में मदद मिलेगी और इस तरह से इस बीमारी को और ज्यादा फैलने से रोका जा सकेगा। याचिकाकर्ता ने कहा कि जिस व्यक्ति को संक्रमण हुआ है उसकी पहचान को छिपाने से हो सकता है कि वह व्यक्ति अन्य व्यक्ति को भी संक्रमित करे, इसलिए याचिकाकर्ता का आग्रह है कि अदालत इस बारे में उचित निर्देश दे और सरकार को कोविड- 19 से संक्रमित लोगों के नाम वेबसाइट पर प्रकाशित करने को कहे ताकि यह अन्य लोगों कि लिए चेतावनी का काम करे और वे ऊस व्यक्ति से दूर रहे। इस पर अदालत ने इन दलीलों पर ध्यान नहीं दिया और कहा कि इस मामले में याचिकाकर्ता को कानून और व्यवस्था की स्थिति का खयाल करते हुए अदालत कोई राहत नहीं दे सकती है। लोग धीरे.धीरे कोविड- 19 के बारे में सतर्क हो रहे हैं और अगर याचिकाकर्ता ने जो अनुमति मांगी है, वह दे दी जाती हैए तो इससे सामाजिक कलंक के साथ.साथ कानून और व्यवस्था की स्थिति पैदा हो जाएगी। कई बार सामाजिक बहिष्कार तक की नौबत आ जाएगी। हाल ही में कोविड-19 से संक्रमित एक डॉक्टर की हृदयगति रुक जाने से मौत हो गई और उसको दफनाने को लेकर कानून और व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो गई क्योंकि लोगों ने इसका भारी विरोध किया और लोगों ने एम्बुलेंस ड्राइवर, स्वास्थ्यकर्मियों, सरकारी अधिकारियों और मृत व्यक्ति के शव पर भी हमला कर दिया और बाध्य होकर उन्हें कहीं और दफनाना पड़ा। हाईकोर्ट ने इस घटना का स्वतः संज्ञान लिया और राज्य को नोटिस जारी कर कहा कि संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत दफनाए जाने के अधिकार की गारंटी मिली हुई है।