कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त पत्रांक केम्प-मैमो-24एसएलएसए-15/2020 पीएस / शरन 14 अप्रैल 2020 प्रति संलग्न के माध्यम से निर्देश प्राप्त हुये हैं कि महामारी कोरोना (कोविड-19) इस कठिनाई के दौरान* *जन सामान्य विशेषतः बच्चों एंव महिलाओं को कानूनी मुद्दों का सामना करना पड़ सकता है। उपरोक्त प्राप्त निर्देशों के अन्तर्गत राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भी कोरोना वायरस के संकमण से बचाव हेतु किये जा रहे प्रयासों के तहत जरूरतमंद* *व्यक्तियों की सहायता हेतु एक लीगल एड टोल फी हेल्पलाईन नम्बर 1800-419-0234 चलाई गई है। राज्य स्तर पर सहायता हेतु हेल्पलाईन नम्बर पर अधिवक्ता शशिकला पाण्डेय, मोबाईल नंबर 9450019664 दिपांशु दास, मोबाईल नंबर 9451321172 तथा दुष्यन्त कुमार मिश्रा, मोबाईल नंबर* *9415424592 की संवाये 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। उक्त निर्देशों के अनुपालन में जिला स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्धनगर द्वारा विधिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु सखी वन स्टॉप सेन्टर स्थित पुरानी कोर्ट परिसर फेस टु नोएडा का महिला हेल्पलाईन नम्बर 181 है तथा संस्था का दूरभाष नम्बर 0120-4311255 है तथा मोबाईल नंबर 7234005860 है।, जिस पर जनसामान्य सम्पर्क स्थापित कर सकते है तथा उक्त फोन नम्बरों के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में नामित अधिवक्ताओं द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकते है। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मीनाक्षी सिन्हा के द्वारा दी गई है। उन्होंने जनपद वासियों का आह्वान किया कि है कि जारी किए गए नंबरों पर अधिक से अधिक लाभ उठाया जा सकता है। |