’महिला बंदियों के बच्चों को बांटे गए गर्म कपड़े’
कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा के सहयोग से जिला कारागार में बंद 6 बंदियों की हुई रिहाई व महिला बंदियों के छोटे बच्चों को गर्म कपड़े, मौजे व जूते बांटे गए। रोटेरियन सरदार मंजीत सिंह ने बताया कि जिला कारागार लुकसर में 6 ऐसे बंदी थे जिन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली थी लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से जुर्माने की राशि नहीं जमा कर पा रहे थे जिसकी वजह से उन सभी को अतिरिक्त सजा काटनी पड़ रही थी। जिला कारागार के डॉ0 संजय सिंह से जब यह जानकारी उन्हें मिली तो रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा के सहयोग से इन सभी 6 बंदियों की जुर्माने की राशि 23680 रूपये रोटेरी क्लब द्वारा जमा करा दी गई। रिहाई के समय इन सभी के चेहरे पर समय से पूर्व छूटने की खुशी झलक रही थी। रोटेरियन के0 के0 शर्मा ने बताया जिला कारागार में 10 ऐसी महिला बंद हैं जिनके 5 वर्ष से कम आयु के 10 बच्चे भी उनके साथ हैं। सर्दी की शुरुआत होते ही उन बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए गर्म कपड़े, मौजे व जूते भी क्लब द्वारा भेंट किए गए। जिला कारागार अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने रोटरी क्लब द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की। इस अवसर पर जेलर, डिप्टी जेलर व हॉस्पिटल का स्टाफ भी उपस्थित रहा। वहीं रोटरी क्लब से मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, कपिल गुप्ता, विनोद कसाना, मुकुल गोयल, एम0पी0 सिंह, अमित राठी, विनय गुप्ता, विजय शर्मा, निखिल गर्ग, बंटी अग्रवाल और हैप्पी सिंह उपस्थित रहे।