कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
—————————-गलगोटिया विश्वविद्यालय के एलएलबी ऑनर्स प्रथम वर्ष के छात्रों की एक टीम ने मेवाड लॉ इिंंस्ट्यूट गाजियबाद में हुए नेशनल मूट कोर्ट कंपटीशन में भाग लेते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में देश भर से कुल 25 कॉलेजो के छात्रों ने हिस्सा लिया। जिसमे गलगोटिया विश्वविद्यालय के छात्र मुदित सक्सेना, अभिषेक, प्रेरणा प्रजापति, और आकांशा जैन ने (नोटबंदी) के विषय पर पक्ष-विपक्ष में अपने विचार रखते हुए फाईनल में दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डी0 के0 सिंह वाइस प्रेसिडेंट बार कांउसिल दिल्ली ने छात्रों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।