कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
——————————————————————-
गलगोटियाज विश्वविद्यालय में चल रही तीन दिवसीय 34 वीं ऑल इण्डिया इन्टर यूनिवर्सिटी मूट कोर्ट प्रतियोगिता का भव्य तरीके से समापन हो गया।
मुख्य अतिथि के रूप में न्यायधीश रवि रंजन पटना हाई कोर्ट और मनन कुमार मिश्रा चौयरमैन बार कॉउन्सिल ऑफ इण्डिया मौजूद थे और जिनके द्वारा विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में भाग ले रही सभी टीमों का प्रदर्शन बहुत ही प्रसंशनीय रहा। प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी छात्र- छात्राओं ने चार जजों की कमेटी के सामने अंत तक अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का अथक प्रयास किया। जहां जज कमेटी प्रत्येक विषय पर अनेक प्रकार के प्रश्नों की बौछार करती रही वहीं पर छात्रों ने भी श्रेष्ठ प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विवेक-पूर्ण तरीके से सभी प्रश्नो के उत्तर दिए। तीसरे दिन बची तीस टीमो में सें नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी उडीसा, यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, अमेटी लॉ स्कूल (1) नोएडा, रायत बहारा मोहाली चारो टीमों ने सेमी फाइनल में स्थान पक्का किया। फाइनल मुकाबले के लिए नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी उडीसा, और यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, पहुंची।
दोपहर बाद इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का परिणाम घोषित करते हुए चार जजो की खण्ड-पीठ ने नेशनल लॉ स्कूल उडीसा को प्रथम और यूनिवर्सिटी राजस्थान को द्वितीय घोषित किया। बैस्ट मेल व बैस्ट फिमेल एडवोकेट का अवार्ड भी नेशनल लॉ स्कूल उडीसा को दिया गया। जज कमेटी के सदस्यों के रूप में मनन कुमार मिश्रा, चैयरमेन बार कॅाउन्सिल आफ इण्डिया, राजीव रंजन प्रसाद जज पटना हाई कोर्ट, टी.टी. कोल डायरेक्टर ज्यूडिशियल एकेडमिक ऑफ इण्डिया, बी.पी. ढाल को- चैयरमेन दिल्ली ज्यूडिशियल एकेडमिक, प्रो. जी.एस. वाजपेयी रजिस्ट्रार एन.एल.यू. दिल्ली मौजूद रहे । कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से सुनील गलगोटिया चांसलर गलगोटियाज विश्वविद्यालय, डा0. रेनू लूथरा वी.सी. गलगोटियाज विश्वविद्यालय , धु्रव गलगोटिया सी.ई.ओ गलगोटियाज विश्वविद्यालय, कोर कमेटी सदस्यों में सुमित,नाशा, अर्पित, आदित्या, सुगम, अनिल, हर्षल, उत्सव आदि मौजूद रहे।
————————————————————————————————————————————————————————————————————————————————————————————