कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में गाडी टच हो जाने के बाद दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ गया कि एक पक्ष ने अपने लोगों को बुला लिया और हॉकी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों को ग्रेटर नोएडा के ग्रीन सिटी अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मामले की सूचना दादरी कोतवाली पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा की संकल्प सोसायटी निवासी देवेंद्र कुमार एंव घोडी बछेडा निवासी मोनू रावल की गाडी रास्ते में टच हो गई और विवाद ज्यादा बढ गया। आरोप है कि देवेंद्र कुमार ने संकल्प सोसायटी से अपने कुछ लोगों को बुला लिया। मौके पर जमा हुए एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की हॉकी ंडडों पिटाई कर दी। आरोप यह भी है कि एक पक्ष के मोनू और उसके साथी रोहित कां पिटाई करने के बाद वहां सोसायटी के गार्ड रूम में बंद कर दिया। तब किसी तरह उन लोगों को गार्डरूम से मुक्त कराया गया। मोनू रावल को घायल अवस्था में ग्रेटर नोएडा के ग्रीन सिटी अस्पताल में भर्ती कराया है। पीडितों की ओर से इस मामले की सूचना दादरी पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।