कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
एस0टी0एफ0 ने लखनऊ में गैस एजेंसी के कैशियर की गोली मार कर हत्या कर 10 लाख रूपयों से भरा बैग लूटने की घटना में वांछित 25000/-के इनामी बदमाश सुंदर बावरिया पुत्र मिहीलाल बावरिया उर्फ टुण्डा,निवासी भीमनगर,थाना ई0बी0नगर,जनपद अल्वर, राजस्थान को गिरफ्तार किया है। पुलिसमहानिरीक्षक एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ एवं वरिष्ठपुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ, के निर्देशानुसार घुमंतू जाति के अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एस0टी0एफ0 गौतमबुद्धनगर की टीम द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी आदेश के क्रम में दिनेश सिंह पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 नोएडा के निर्देशन तथा राजकुमार मिश्रा पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ व विनोद सिंह सिरोही पुलिस उपाधीक्षक, फील्ड यूनिट नोएडा के नेतृत्व में टीम गठित कर अभिसूचनासंकलन की कार्यवाही प्रारंभ की गई तथा अभिसूचनातन्त्र को सक्रिय किया गया। अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर एव ंविश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से एस0टी0एफ0 फील्ड यूनिट गौतमबुद्धनगर को सूचना प्राप्त हुई कि मु0अ0सं0ः704/18 धारा 394/302 भादवि थाना विभूति खण्ड, लखनऊ में वांछित 25,000 का इनामी अपराधी सुंदर बावरिया रात्रि में थाना विभूति खण्ड, लखनऊ क्षेत्र में अपने किसी पूर्व परिचित से मिलने के लिए आने वाला है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 नोएडा की टीम द्वारा गन्तव्य स्थान पर पहुंच कर कठौता चौराहा थाना क्षेत्र विभूति खण्ड, लखनऊ से अभियुक्त सुंदर बावरिया को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र लगभग 38 साल है तथा पहले भी घरेलू सामान बेचने के बहाने रैकी करता रहा है। बताया कि अपनी पहचान छिपाने के लिए अपनी ससुराल हसनपुर, पलवल हरियाणा के पते पर अपना आधार कार्ड बनवाया है। यह भी बताया कि सतवीर पुत्र हरि सिंह निवासी म0नं0-94 वार्ड नं0-12 जटौली तहसील पटौदी, गुरूग्राम, हरियाणाहाल पता भीमनगर अल्वर, राजस्थान उसका पडोसी है तथा वह एक-दूसरे के पूर्व से परिचित हैं। उसने (सुन्दर) ने सतवीर के साथ मिलकर विभूति खण्ड, लखनऊ क्षेत्र में इण्डेन गैस एजेन्सी की रैकी की थी तथा दिनांक 29-10-2018 को लखनऊ में थाना विभूतिखण्ड क्षेत्रान्तर्गत बैंक ऑफ इण्डिया के पास गैस एजेंसी के कैशियर को गोली मारकर हत्या करके रूपयों से भरा बैग लूट कर अन्नू पुत्र सुरेश निवासी हैलीमण्डा तहसील पटौदी, गुरूग्राम, हरियाणा की मोटर साइकिल पर बैठ कर भाग गए और वहां से चार बाग स्टेशन आकर अल्वर, राजस्थान वापस आ गए। जहां पर लूट के पैसों का बंटवारा हुआ था।इस घटना के संबंध में थाना विभूति खण्ड, लखनऊ पर मु0अ0सं0ः704/18 धारा 394/302 भादवि पंजीकृत था जिसमें उस पर 25000/-का इनाम घोषित किया गया था।