कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
थाना जारचा पुलिस ने मुठभेड के दौरान एक गौकशी करने वाले अभियुक्त नसीम पुत्र वहीद निवासी छौलस थाना जारचा गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करने व बरामदगी के संबंध मे मु0अ0सं0 143/20 धारा 307 भादवि बनाम नसीम आदि व मु0अ0सं0 144/20 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट बनाम नसीम के विरूद्ध पंजीकृत किया गया है। डीसीपी जोन थर्ड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया अभियुक्त नसीम मु0अ0सं0 139/20 धारा 3/5/8 गोवध अधि0 व मु0अ0सं0 140/20 धारा 307 पुलिस मुठभेड मे वांछित था। इसके साथ ही अभियुक्त अलाऊद्दीन पुत्र फज्जू निवासी नूरपुर थाना जारचा गौतमबुद्धनगर अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है।