पुलिस कमिश्नरेट/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर पुलिस लाॅकडाउन-2 चरण का पालन कराने के अभियान में जुटी हुई है। धारा 144 का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 16 मामले दर्ज करके 65 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह ने बताया कि जिले में लॉकडाउन एवं धारा 144 का उल्लंघन करने पर मंगलवार को 16 मामले दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 65 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 612 वाहनों की जांच की और 191 वाहनों का चालान काटा गया, जबकि एक वाहन सीज किया गया। उन्होंने बताया कि 200 जांच बिंदुओं पर बैरियर लगाकर पुलिस 24 घंटे जांच कर रही है। दिल्ली से आने वाले लोगों का प्रवेश जनपद गौतमबुद्धनगर में बंद कर दिया गया है। जनपद के सभी प्रवेश बिंदु पर बैरियर लगाकर प्रवेश निषेध का पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।