कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
उ.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुपालन एवं जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्वनगर/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा.निर्देशन में पारिवारिक एवं एम0ए0सी0टी0 वादों के निस्तारण के उद्देश्य से ई.-लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्वनगर सचिव सुशील कुमार ने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से संबंधित माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा जारी दिशा.निर्देशों तथा ई.लोक अदालत के आयोजन हेतु एस0ओ0पी0 का अनुपालन कराते हुए किया गया है। पारिवारिक वादों के निस्तारण हेतु प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय द्वारा 04 वादो का निस्तारण किया गया एवं अतिरिक्त पारिवारिक न्यायालय द्वारा 11 वादो का निस्तारण किया गया। इस प्रकार से पारिवारिक वादो का समग्र रूप से कुल 15 वादों का निस्तारण किया गया। इसी प्रकार मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों के निस्तारण हेतु एम0ए0सी0टी0 न्यायालय द्वारा कुल 22 मामलों का निस्तारण करते हुए रूपये 2,05,02,661/- प्रतिकर राशि के रूप में पक्षकारों को दिलाई गई। परिवार न्यायालय एवं एम0ए0सी0टी0 न्यायालय के न्यायाधीशगण द्वारा ई-.लोक अदालत को सार्थक एवं उचित कदम बताया एवं भविष्य में अधिक से अधिक मामलों को निस्तारित करने के लिए अधिवक्ताओं को प्रेरित किया।