कानून रिव्यू/ गौतमबुद्धनगर
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनावों व स्ट्रीट क्राइम पर प्रभावी अंकुश लगोन हेतु कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा गौतमबुद्धनगर के थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त व सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय सेन्ट्रल नोएडा द्वारा थाना बिसरख क्षेत्र में एसीई सिटी, निराला एरिया में रात्रि कालीन गस्त व पिकेट एवं वाहनों का औचक निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों व व्यक्तियों को रोककर उनकी तलाशी ली गई व वहां ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को भी ड्यूटी संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उनके द्वारा पुलिसकर्मियों को आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत किसी भी अपराध को रोकने के उद्देश्य से प्रभावी गश्त करने व कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए भी कहा गया।