सुदीक्षा भाटी की मौत के मामले में एसआईटी ने ली जानकारी
सुदीक्षा भाटी की मौत का मामला मीडिया की सुर्खिया बनता जा रहा है।अमेरिका के एक कॉलेज की मेधावी छात्रा सुदीक्षा भाटी की मौत के मामले में एसआईटी ने गांव पहुंच कर घटना की जानकारी हासिल की। एसआईटी ने घटना के समय छात्रा के साथ मौजूद उसके भाई से भी बात की। सीओ (नगर) दीक्षा सिंह के नेतृत्व में एसआईटी गुरूवार को गांव पहुंची। पुलिस की माने तो घटनास्थल से लेकर औरंगाबाद थाने तक दर्जन भर से अधिक वीडियो फुटेज कब्जे में लेकर उसकी भी जांच की जा रही है। करीब 25 बुलेट मोटरसाइकिल को थाने में लाया गया। बुलदंशहर पुलिस के मुताबिक इन मोटर साइकिलों की पहचान मृतका के परिजनों से कराई जाएगी। मृतका के भाई ने पुलिस को बताया था कि जिस मोटरसाइकिल से दुर्घटना हुआ उसके पीछे जाट लिखा था। पुलिस ने ऐसे चार बुलेट मोटरसाइकिल पकड़ी है, जिसके पीछे जाट लिखा है। जहां यह घटना हुई है, वह जाट बहुल क्षेत्र है। एसआईटी से बातचीत के दौरान मृतका के पिता ने दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलवाने की मांग की। पुलिस ने बताया कि मृतका के पिता की शिकायत पर बाइकसवार दो अज्ञात युवकों के खिलाफ औरंगाबाद थाने में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। इस मामले में गैर इरादतन हत्या समेत संबंधित पांच धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सुपरटेक के एमडी को गिरफ्तार करने पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस
सुपरटेक के एमडी को गिरफ्तार करने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस नोएडा तक पहुंच गई है। थाना कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस ने छत्तीयगढ पुलिस ने सहयोग भी मागा है। गौरतलब है कि रायपुर जिले में सुपरटेक के प्रबंध निदेशक आर के अरोड़ा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है। उनकी गिरफ्तारी का वारंट लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस नोएडा आई थी और नोएडा पुलिस से सहयोग मांगा। थाना कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस उनके घर गई लेकिन वहां पर वह नहीं मिले जिसके बाद छत्तीसगढ़ ़ पुलिस उनके घर नोटिस चस्पा कर लौट गई।
प्रीति पांडे के मामले में पति समेत 3 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
थाना बीटा- दो क्षेत्र के ऐच्छर गांव में रहने वाली प्रीति पांडे का शव 10 अगस्त की रात उनके घर में पंखे से लटका मिला था। ससुराल वालों ने पुलिस को बताया था कि उसने आत्महत्या की है। पुलिस ने इस मामले में पति सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि दहेज के लालच में उनकी बेटी की हत्या की गई है। अपर पुलिस उपायुक्त जोन-3 विशाल पांडे ने बताया कि थाना बीटा-2, क्षेत्र के ऐच्छर गांव में रहने वाली प्रीति पांडे का शव 10 अगस्त की रात उनके घर में पंखे से लटका मिला था। ससुराल वालों ने पुलिस को बताया था कि उसने आत्महत्या की है। बृहस्पतिवार को मृतका के पिता नवल किशोर चौबे ने थाना बीटा- 2 में शिकायत दर्ज कराई कि प्रीति की उसके पति प्रशांत पांडे और दो अन्य लोग अशोक पांडे तथा प्रदीप पांडे ने दहेज के लिए हत्या की है। महिला की मौत के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई है।