कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर के अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक थाना बादलपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह गांव डेरी मच्छा के पास एक स्कूटी सवार को रोडवेज बस ने कुचल दिया। इस घटना में स्कूटी चालक गजेंद्र 34 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बुलंदशहर का रहना वाला था। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है। दूसरी घटना थाना फेस.3 क्षेत्र के छीजारसी गांव के पास हुई। रविवार रात को सड़क पर पैदल जा रहे एक अज्ञात व्यक्ति को एक वाहन ने टक्कर मार दी और मौके पर ही व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। वहीं थाना सूरजपुर क्षेत्र के खेड़ी भनौता गांव के पास हुए सड़क हादसे में पवन देवी 45 वर्ष की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।