कासना कोतवाली के इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार भी बनेंगे सीओ
विवेक रंजन राय और गोरखानाथ यादव को सीओ के पद पर प्रोन्नति दी गई
- कानून रिव्यू/नोएडा
…………………………..गौतमबुद्धनगर में तैनात दो पुलिस इंस्पेक्टरों को सीओ बनाया गया है। बताया गया है कि जिले में कुछ और भी पुलिस इंस्पेक्टर हैं जिन्हें सीओ पद पर प्रोन्नत किया जाना है। इनमें कासना कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार जो एनकांउटर स्पेशलिस्ट हैं उन्हें भी सीओ के पद पर प्रोन्नति दी जानी है।
पुलिस सूत्रों की माने तो यह पहली सूची जारी हुई है जिसमें विवेक रंजन राय और गोरखानाथ यादव को सीओ के पद पर प्रोन्नति दी गई है शेष अन्य की प्रोन्नति दूसरी सूची में होनी तय है। यह दूसरी सूची कुछ समय बाद जारी हो सकती है। पुलिस कप्तान लव कुमार सिंह ने जिले नोएडा में नियुक्त साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक विवेक रंजन राय व क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ यादव को उनके पुलिस उपाधीक्षक यानी सीओ के पद पर प्रोन्नत होने पर स्टार लगाकर बधाई दी और उनके शानदार कैरियर व उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं हैं। एसएसपी ने कहा कि गौतमबुद्धनगर में नियुक्त साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक विवेक रंजन राय व क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ यादव का कार्यकाल बेहतर और शानदार रहा है आशा है कि पुलिस उपीक्षक पद के दायित्वों को वह पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएंगे।