कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
यूपी के 15 जिलों के सर्वाधिक प्रभावित इलाकों हॉट स्पॉट को पूरी तरह से सील कर दिया है। गौतमबुद्धनगर में 22 इलाकों को हॉट स्पॉट के रूप में चिंह्ति किया गया है। यह 22 इलाके आज रात्रि 12 बजे से ही पूरी तरह से सील हो जाएंगे। आइए एक नजर डालते हैं इन 22 हॉट स्पॉट इलाकांं पर जहां से कोरोना के मरीज निकल कर आए थे। गौतमबुद्धनगर के इन हॉट स्पॉट इलाकांं में सेक्टर-.41, नोएडा, हाइड पार्क सेक्टर-.78, नोएडा, सुपरटेक केपटाउन सेक्टर-.74, नोएडा,् लोटस बुलवर्ड, सेक्टर-.100 नोएडा, अल्फा-.1, ग्रेटर नोएडा, निराला ग्रीन श्री सेक्टर-.02, ग्रेटर नोएडा और पतवारी गांव, लॉजिक्स ब्लॉसम काउंटी सेक्टर-.137, नोएडा, पारस टियारा सेक्टर-.137, नोएडा और वाजिदपुर गांव, ए0टी0एस0 डोलस जीटा-.1, ग्रेटर नोएडा, एस गोल्फ शायर सोसाइटी सेक्टर-.150, नोएडा, सेक्टर-.27 और सेक्टर-.28, नोएडा, ओमीक्रोन-.3 सेक्टर-.3, ग्रेटर नोएडा,् महक रेजिडेंसी, अच्छेजा, ग्रेटर नोएडा, जेपी विश टाउन, सेक्टर.-128, नोएडा, सेक्टर.-44, नोएडा, गांव विश्नूली, पोस्ट दुजाना, दादरी, सेक्टर-.37,नोएडा, गांव घोड़ी बछेड़ा, ग्रेटर नोएडा, स्टेलर एमआई ओमीक्रोन-.3, ग्रेटर नोएडा,् पाम ओलिम्पिया, गौर सिटी-.2, ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर-.16, सेक्टर-.22,चौड़ा गांव, नोएडा, ग्रैंड ओमेक्स, सेक्टर-.93बी, नोएडा, सेक्टर-.5 और सेक्टर-.8, जे0जे0 कॉलोनी, नोएडा और डिजाइनर पार्क, सेक्टर-.62, नोएडा शामिल हैं।