कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी की वजह से भारत समेत लगभग पूरी दुनिया एक अभूतपूर्व संकट का सामना कर रही है। यूपी में गौतमबुद्धनगर एक ऐसा जिला है जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढती ही जा रही है। यहां के 22 स्थानों को यूपी सरकार हॉट स्पॉट के रूप में घोषित कर चुकी है। गौतमबुद्धनगर जनपद में कोरोना वायरस से पॉजिटिव वर्तमान तक 63 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं। जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा जानकारी देते अवगत कराया कि तीन पॉजिटिव लोग आज पाए गए हैं। इसमें एक व्यक्ति सेक्टर 50 नोएडा, एक व्यक्ति सेक्टर 93 एल्डिको नोएडा तथा एक व्यक्ति सिल्वर सिटी ग्रेटर नोएडा सेक्टर पी 2 में पाया गया है। वर्तमान तक 12 व्यक्ति ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि 51 व्यक्तियों को अलग.अलग चिकित्सालय में मानकों के अनुसार इलाज संभव कराया जा रहा है।
गौतमबुद्धनगर में अस्पताल से भागा कोरोना पॉजिटिव
गौतमबुद्धनगर के नोएडा सेक्टर 14 के एक अस्पताल से कोरोना पॉजिटिव मरीज के फरार होने की खबर से हड़कंप मच गया है। पुलिस अब भागे हुए संक्रमित मरीज को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि संक्रमित सख्स अस्पताल में भर्ती था और उसका इलाज चल रहा था। गुरुवार को अचानक वह मौका पाकर वहां से फरार हो गया। अस्पताल प्रशासन ने तुंरत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस थाने को दी। पुलिस मरीज के बारे में पड़ताल करने के बाद खोजबीन में जुट गई। पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस टीम ने मरीज को खोज लिया है। वह लोनी की अशोक विहार कॉलोनी में जा छुपा है। पुलिस उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है। जिस घर में कोरोना संक्रमित मरीज छुपा हुआ हैए उसे पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया है।
हॉट स्पॉट ऐरिया मेंं डॉक्टर भी फंसे
गौतमबुद्धनगर 22 हॉट स्पॉट ऐरिया के पहले गुरूवार को प्रशासन ने पूरी तरह नाकेबंदी कर दी। हॉट स्पॉट सील होने पर इन सोसायटियों में रहने वाले डॉक्टर भी फंस गए। नोएडा की इन सोसायटियों में प्राईवेट अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टर भी निवास करते हैं और इन डॉक्टरों का ताल्लुक दिल्ली और एनसीआर के कई दूसरे शहरों से रहता है। नोएडा सेक्टर.28 के वरुण विहार एंक्लेव को जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 हॉटस्पॉट के रूप में पहचाने जाने के बाद सील कर दिया गया है। दिल्ली के सरिता विहार स्थित अपोलो अस्पताल में कार्यरत डा0 नितिन घोन्गे इसी एंक्लेव में रहते हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को काम पर जाने की जरूरत है, लेकिन हमें हमारी सोसाइटी से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। वहीं, नोएडा के अपोलो अस्पताल में सेवारत डा0 संचिता दुबे ने कहा कि डीएम द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इमरजेंसी सेवाओं में शामिल लोगों को सील क्षेत्रों से भी जाने की अनुमति होगी, लेकिन आरडब्ल्यूए ने इसे सील कर दिया और वे कह रहे हैं कि गेट की चाबी पुलिस के पास है। हमने 112 पर फोन किया हैए लेकिन कोई भी कॉल रिसीव नहीं कर रहा है। नोएडा सेक्टर.74 के सुपरटेक केपटाउन अपार्टमेंट और सेक्टर.79 के हाइड पार्क अपार्टमेंट में इसी तरह के मामले देखने को मिले। इन दोनों जगहों को भी पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
गौतमबुद्धनगर नियंत्रण कक्ष 18004192211, हम आपकी सेवा में है
गौतमबुद्धनगर के जिला मजिस्ट्रेट सुहास लालिनकेरे ने एक ट्वीट करके घोषणा की है कि एकीकृत नियंत्रण कक्ष 18004192211, हम आपकी सेवा में हैं। यहां किसी तरह की समस्या होने पर अथवा किसी भी तरह की मद्द के लिए 24 घंटे संपर्क स्थापित किया जा सकता है।