सीएम योगी कोरोना वायरस महामारी का जायजा लेने के लिए गौतमबुद्धनगर का दौरा करेंंगे
कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर में कोरोना पीडितांं की संख्या तेजी से लगातार बढती ही जा रही है। माना जा रहा है कि लॉकडाउन का लोग सही तरीके से पालन नही कर रहे है। लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए अब शहर को रैपिड एक्शन फोर्स और पीएसी के हवाले किया जा रहा है। पुलिस, पीएसी और रैपिड एक्शन फोर्स साथ मिलकर सोमवार से लॉक डाउन का पालन कराएंगी। सूत्रों की मानें तो नोएडा और ग्रेटर नोएडा में शाम 4 के बाद कोई भी व्यक्ति घर से निकल नही पाएगा। एक तरह से अब इस शहर कर्फ्यू जैसे हालत हो जाएंगे। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मरीज गौतमबुद्धनगर जिले में मिले हैं। इसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गौतमबुद्धनगर में 4 और नए मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही यह संख्या बढ़कर 31 हो गई है। वहीं यूपी में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 71 तक पहुंच गई। लॉकडाउन के बावजूद गौतमबुद्धनगर में पिछले तीन दिनों में 19 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। इस स्थिति को यूपी सरकार बड़ी चुनौती मान कर चल रही है। गौतमबुद्धनगर में दादरी के बिश्नोली गांव में भी कोरोना पॉजिटिव का एक मामला सामने आया है।् इसकी जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी ने इस गांव को तीन दिनों के लिए सील करने का आदेश जारी कर दिया। वहीं नोएडा में रविवार की सुबह चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इनमें एक दंपति भी शामिल हैं। इनमें दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल है। इन चारों को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती करा दिया गया है। खास बात यह है कि इन चारों लोगों को भी नोएडा की सीज फायर कंपनी में फैले संक्रमण के कारण यह बीमारी हुई है। नोएडा के सेक्टर 137 में स्थित पारस टीएरा हाउसिंग सोसायटी के निवासी दंपति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इसी सोसायटी में रहने वाले उनके पड़ोसी को भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इस तरह रविवार की सुबह पारस टीएरा हाउसिंग सोसाइटी से एक साथ तीन लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इनमें शामिल दोनों पुरुष सीज फायर कंपनी में काम करते हैं। चौथे संक्रमण का मामला नोएडा के सेक्टर 27 से है। सेक्टर 27 की निवासी एक महिला को संक्रमित पाया गया है। यह महिला भी सीज फायर कंपनी में काम करती हैं।् इससे पहले पारस टीएरा हाउसिंग सोसाइटी से दो महिलाओं को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। वह दोनों महिलाएं भी रविवार को सामने आए लोगों के परिवारों के सदस्य हैं। कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मरीज नोएडा में मिले हैं। गौतमबुद्धनगर की स्थिति को सीएम योगी ने गभीरंता से लिया है। सीएम योगी कल सोमवार को इस महामारी का जायजा लेने के लिए गौतमबुद्धनगर का दौरा करने वाले हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने लॉकडाउन की स्थिति जानने के लिए हवाई दौरा किया।