उद्योगपति की पत्नी ने 16वीं मंजिल से कूदकर दी जान
थाना बिसरख क्षेत्र के एसीई सिटी सोसाइटी में रहने वाले एक उद्योगपति की पत्नी ने 16वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की ढाई वर्ष पूर्व शादी हुई थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के एसीई सिटी सोसाइटी में रहने वाले रामेंद्र कुमार की ग्रेटर नोएडा में फैक्टरी है। उनकी पत्नी मोनी राजपूत 28 वर्ष ने अपने फ्लैट की 16वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। एसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतका कुछ दिनों से मानसिक तनाव में चल रही थी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना महिला के मायके वालों को भी दे दी गई है। इस मामले में परिजनों की तरफ से कोई शिकायत मिलती है तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।
थाना सेक्टर.20 क्षेत्र में ई.रिक्शा चालक की हत्या
थाना सेक्टर.20 क्षेत्र के सेक्टर.8 में रहने वाले एक ई.रिक्शा चालक की अज्ञात लोगों ने गला घोंट कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि यह उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है। अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर.20 की पुलिस को सेक्टर.8 के पास चुन्नू 32 वर्ष का शव मिला था। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि मृतक की गला घोंटकर हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में मृतक के परिजन ने कुछ लोगों पर शक जाहिर किया है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
गौतमबुद्धनगर जिला अदालत में तैनात कोर्ट मोहर्रिर की कोरोना से मौत
गौतमबुद्धनगर की जिला अदालत में तैनात कोर्ट मोहर्रिर की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई, जिसके साथ जिले में कोविड.19 की वजह से मरने वालों की संख्या 21 हो गई है। शनिवार सुबह छह बजे तक जिले में कोविड.19 के 126 नए मामले सामने आए हैं जबकि 105 मरीजों को स्वस्थ होने पर विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिली। जिला निगरानी अधिकारी डा0 सुनील दोहरे ने बताया कि शनिवार सुबह 6 बजे तक कोविड.19 की जांच रिपोर्ट में 126 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इनको मिलाकर जनपद में अब तक 2,072 लोग कोविड.19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं जिनमें 1,136 लोग लोग उपचार के दौरान ठीक हो कर घर जा चुके हैं। जबकि 915 लोगों का उपचार यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने बताया कि 187 लोगों को आज पृथक.वास रखा गया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग हॉटस्पॉट और संक्रमण की संभावना वाले क्षेत्रों में कैंप लगाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रहा है तथा जो व्यक्ति कोरोना वायरस का संदिग्ध पाया जाता है उसको अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब एंटीजन कीट के माध्यम से भी लोगों की जांच शुरू की जाएगी।
पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया
थाना सेक्टर 24 पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने 5 मोटरसाइकिल तथा विभिन्न जगहों से लूटे हुए 37 मोबाइल फोन व अवैध हथियार बरामद किए हैं। अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर शनिवार को कुलदीप कश्यप, सूरज, समीर तथा सागर शर्मा को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने पांच मोटरसाइकिल तथा 37 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में कुलदीप के ऊपर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न थानों में 13 मुकदमे दर्ज हैं। सूरज के ऊपर 13 मुकदमे दर्ज हैं। समीर के ऊपर पांच मुकदमे तथा सागर के ऊपर 8 मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लूटपाट व चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है।
गांजा तस्कर के कब्जे से 500 ग्राम मादक पदार्थ जब्त
थाना फेस.3 पुलिस ने एक शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस ने 500 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस उसके दो फरार साथियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि शनिवार को एक सूचना के आधार पर थाना फेस.3 पुलिस ने शातिर गांजा तस्कर राजू पुत्र शंकर निवासी चोटपुर कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह एक दंपती द्वारा दिया गया गांजा बेच रहा था। दोनों पति.पत्नी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से पुलिस ने 500 ग्राम गांजा बरामद किया है।