
गौतमबुद्धनगर में 12 घंटे के भीतर एक छात्र समेत चार लोगों ने आत्महत्या की

गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 12 घंटे के अंदर एक छात्र सहित चार लोगों ने आत्महत्या किए जाने का मामला प्रकाश आया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के गांव मथुरापुर में रहने वाले सचिन 15 वर्ष नामक छात्र ने सोमवार देर रात को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि छात्र ने आत्महत्या क्यों किया है। उन्होंने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र के गिरधरपुर गांव के रहने वाले जयदेव यादव 45 वर्ष नामक व्यक्ति ने सोमवार की देर रात को अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि वह मूल रूप से जनपद मैनपुरी के रहने वाले थे। गिरधरपुर गांव में किराए पर रह कर एक कंपनी में काम करते थे। लॉकडाउन की वजह से नौकरी में परेशानी होने के कारण वह अवसाद में था। पुलिस नेे बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 100 में रहने वाले पुष्पेंद्र 22 वर्ष ने सोमवार की देर रात को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी आज सुबह पुलिस को मिली। इसी प्रकार थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के रायपुर गांव में किराए पर रहने वाले 32 वर्षीय इंजीनियर प्रत्यूष नेगी ने सोमवार दोपहर को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस को जांच में पता चला था, कि वह काफी दिनों से अवसाद में था । उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । उन्होंने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि आत्महत्या करने वाले अधिकतर लोग किसी न किसी वजह से अवसाद में थे। पुलिस ने बताया कि मामलों की जांच की जा रही है।
गैंग रेप में शामिल बस चालक का आत्मसमर्पण

जनपद प्रतापगढ़ से बस में सवार होकर नोएडा आ रही महिला के साथ 17 जून को चलती बस में हुई बलात्कार की घटना में शामिल बस चालक ने मंगलवार को जनपद न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण के बाद अदालत ने आरोपी बस चालक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। नोएडा पुलिस उसे पुलिस रिमांड में लेने का प्रयास कर रही है। गौरतलब है कि इस मामले में आरोपी के चार अन्य साथियों को पुलिस पहलेे ही गिरफ्तार कर चुकी है। अपर पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम रणविजय सिंह ने बताया कि 17 जून को एक महिला प्रतापगढ़ जनपद से नोएडा आने के लिए डीलक्स बस में सवार हुई थी। जैसे ही बस लखनऊ से मथुरा की तरफ बढ़ी महिला के साथ बस चालक रतनपाल ने कथित रूप से जबरन बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि घटना के समय महिला के दो बच्चे भी बस में सवार थे और उस वक्त वे सो रहे थे। उन्होंने बताया कि महिला को जानबूझकर बस चालक ने सबसे पिछली सीट पर बैठाया था। जब बस चालक ने घटना को अंजाम दिया तो बस में सवार सभी यात्री सो रहे थे। उन्होंने बताया कि बस का चालक महिला को नोएडा के सेक्टर 27 स्थित विनायक अस्पताल के पास फेंक कर भाग गया था। इस मामले में पीड़िता ने 18 जून को थाना सेक्टर 20 में मुकदमा दर्ज कराया था। अपर उपायुक्त ने बताया कि घटना के समय से ही आरोपी फरार चल रहा था। बस के परिचालक सहित चार लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। मुख्य आरोपी ने आज जनपद न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है पुलिस उसे रिमांड पर लेने के लिए अपील कर रही है।