
पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को दबोचा

थाना सेक्टर 24 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार रुपए के एक इनामी बदमाश को दबोच लिया है। पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर 12/22 चौराहे के पास से शहजाद पुत्र नवाज़ुद्दीन निवासी जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहा था, साथ ही पूर्व में यह धोखाधड़ी के मामले में भी गिरफ्तार हुआ था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शहजाद फर्जी दस्तावेज तैयार कर खाली पड़े प्लॉटों का असली वारिस बनकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करके जमीन बेच देता था।
थाना ईकोटेक-.3 पुलिस ने किए तीन चोर गिरफ्तार

थाना ईकोटेक-.3 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर तीन चोरों ताहिर, लुकमान तथा तस्लीम को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने एक गैस सिलेंडर, एक गैस कटर, दो गैस पाइप लाइन, एक लोहे का पाइप तथा एक रिक्शा ठेला बरामद किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वे औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कंपनियों में चोरी करते हैं।
किशोरी के साथ बलात्कार के मामले में किशोर दबोचा

थाना इकोटेक.-1, क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 12 वर्षीय किशोरी के साथ 14 साल के एक किशोर ने कथित रूप से बलात्कार किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी जोन थर्ड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना इकोटेक-.1 क्षेत्र के बरसात गांव में रहने वाली 12 वर्षीय किशोरी 4 जुलाई को खेत में शौच करने गई थी। उन्होंने बताया कि तभी गांव के ही रहने वाले 14 वर्षीय किशोर ने उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट बच्ची के परिजनों ने थाना इकोटेक-1, में दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आज मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि डॉक्टरी परीक्षण के दौरान बलात्कार की घटना की पुष्टि हुई है।