सोसाइटी के लोगों पर कुत्ते की हत्या का मुकदमा दर्ज
एटीएस पेराडिसो सोसाइटी में कुत्तों के विवाद में चीनी युवती से मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। जिस कुत्ते को लेकर चीनी युवती से मारपीट की गई थी, उसकी किसी ने हत्या कर दी। इसको लेकर पीपल फॉर एनिमल्स यानी पीएफए संस्था ने सोसाइटी के अज्ञात लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। संस्था ने पुलिस को कुछ साक्ष्य भी उपलब्ध कराए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीपल फॉर एनिमल्स संस्था की अध्यक्ष कावेरी राणा ने बीटा-2 कोतवाली में तहरीर दी है। कावेरी राणा ने पुलिस को बताया कि 25 मई को एटीएस पेराडिसो सोसाइटी में कुत्ते को लेकर चीनी युवती के साथ मारपीट की गई थी। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को कानूनी कार्यवाही भी की थी। इससे नाराज सोसाइटी के लोगों ने कुत्ते की हत्या कर दी। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बीटा-2 कोतवाली पुलिस अब मामले की जांच के लिए सीसीटीवी की फुटेज खंगालेगी। वहीं संस्था की टीम ने भी पुलिस को कुछ साक्ष्य उपलब्ध कराए हैं।
पानी भरने पर पोते ने दादा.दादी को पीटा
थाना सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के श्योराजपुर गांव में घर में पानी भरने पर पोते ने दादा.दादी को जमकर पीटा। मारपीट में बुजुर्ग दंपती के हाथ व पैर में फ्रैक्चर हो गया। मामले में जर्मनी से बुजुर्ग दंपती की नातिन ने ट्वीट कर यूपी पुलिस से मदद मांगी। आरोप है कि मारपीट के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में लिया और फिर बाद में रुपये लेकर छोड़ दिया। पुलिस के इस रवैये से नाराज जर्मनी में रहने वाली युवती ने एक के बाद एक पांच ट्वीट कर बुजुर्ग दंपती की मद्द की गुहार लगाई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक श्योराजपुर गांव में रघुबीर उर्फ रघुराज 85 वर्ष अपने परिवार के साथ रहते हैं। आरोप है कि पोते नितिन ने घर में पानी भर जाने पर उनको जमकर पीटा। बीच.बचाव करने पर आरोपित ने अपनी दादी नत्थो की भी जमकर पिटाई की। मामले की सूचना किसी तरह पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित नितिन को हिरासत में ले लिया। आरोप है कि रास्ते में एक सिपाही ने रिश्वत लेकर आरोपित को छोड़ दिया। इसके बाद जर्मनी में रहने वाले रघुबीर की नातिन पूजा ने ट्वीट कर मामले की शिकायत पुलिस से की और पुलिस हरकत में आई। डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जाएगी।