पत्नी और नौकर को पीटाने पर रसूखदार बीजेपी नेता घिरा
थाना फेस-2 के तहत नोएडा में एक रसूखदार बीजेपी नेता ने पत्नी और फिर नौकर को पीट दिया। इससे इस रसूखदार बीजेपी नेता की अब शामत आ गई है। इस बीजेपी नेता पर पत्नी ने मारपीट सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्नी की शिकायत पर नेता के खिलाफ फेज-.2 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है, लेकिन वह भगा हुआ है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसके पति के लखनऊ में एक महिला से नाजायज संबंध हैं। इसलिए वह तलाक के लिए दबाव बना रहे हैं। यही नहीं उसे और दोनों बेटों को जान से मारने की धमकी भी दे चुके हैं। मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते पुलिस भी बहुत गंभीरता से जांच कर रही है। फेज.2 थाना पुलिस के मुताबिक, शिकायत में महिला ने बताया है कि उसकी शादी 2006 में एक बीजेपी नेता से हुई थी। दो बेटे भी हैं। आरोप है कि पति के अन्य महिलाओं से रिश्ते भी हैं। शिकायतकर्ता के मुताबिक इस गलत काम का उन्होंने विरोध भी किया। शिकायत में बताया गया है कि फरवरी में पता चला कि उनका पति लगातार 5 महीने से लखनऊ में है। वहां मौके पर जाकर फ्लैट पर पकड़ा तो एक महिला भी मिली। इसको लेकर विरोध जताया और गोमती नगर थाने में शिकायत दी। महिला का आरोप है कि इसके बाद पति ने खाना.खर्चा देना बंद कर दिया। वह बच्चों के साथ एक सोसायटी में रह रही हैं। आरोप है कि शुक्रवार की रात पति आए। इसके बाद उन्होंने नौकर को पीटा और बच्चों को भी मारा। पत्नी के मुताबिक उसके ऊपर भी पिस्टल तानी। फिर सवाल किया कि भंगेल में दुकानों का किराया लेने क्यों गई। इसके बाद लात.घूसे से मारपीट कर पिस्टल से फायर करने की कोशिश की लेकिन गोली नहीं चली। शिकायतकर्ता ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया है कि उसके पति उसकी हत्या कर सकते हैं। इसके पीछे बड़ा कारण पति के दूसरी महिलाओं से संबध हैं इसलिए वह तलाक के लिए दबाव भी बना रहे हैं। पुलिस का कहना है कि महिला थाने आई थी, पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन भी आया था। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी अभी फरार है, मामले की जांच की जा रही है।
एनकाउंटर में पकड़ा 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश
नोएडा पुलिस ने स्पाइस मॉल के पास एनकाउंटर में एक अंतरराज्यीय लुटेरे को पकड़ लिया है। पकड़ा गया बदमाश 13 फरवरी को हुई ज्चेलरी लूट का आरोपी है और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है। एडिशनल डिप्टी कमिश्नर जोन वन नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर 24 में स्पाइस मॉल के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक पर सवार होकर जा रहे दो लोगों को पुलिस ने रुकने के लिए कहा। इस पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। फिर पुलिस ने उनका पीछा किया और जबावी फायरिंग भी की। इस दौरान एक बदमाश घायल हो गया। जबकि दूसरा फरार हो गया। थाना सेक्टर-.24 नोएडा क्षेत्र में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ के दौरान 50000 रूपये का वांछित इनामी बदमाश मुजम्मिल गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से अवैध शस्त्र व मोटरसाइकिल बरामद की गई है।