नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाल पुलिस के हत्थे चढे
नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार लोगों से लाखों रुपए ठगने के आरोप में थाना सेक्टर 20 पुलिस ने दो लोगों को दबोच लिया है। अपर पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर शुभम उर्फ अन्नू तथा सोमबीर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वे लोग नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे। इनके पास से पुलिस ने दो रजिस्टरए एक रसीद बुक, 25 बेरोजगार युवकों के रिज्यूम बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि वेबसाइटों से यह लोग बेरोजगार युवकों का डाटा हासिल करते थे तथा उन्हें नौकरी दिलाने का प्रलोभन देते थे। उन्होंने बताया कि ये लोग नौकरी दिलाने के नाम पर प्रत्येक युवक से 15 से 30 हजार रुपये तक लेते थे। उन्होंने बताया कि पुलिस इन से गहनता से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों ने हजारों बेरोजगार युवकों से ठगी करने की बात स्वीकार की है।
फैक्टरी में चोरी के मामले का खुलासा कर पुलिस ने 35 लाख रुपये का कपड़ा बरामद किया
थाना सेक्टर 58 पुलिस ने फैक्टरी में चोरी करने वाले गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 35 लाख रुपये कीमत का कपड़ा बरामद किया है। उनके चार साथी फरार हैं। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 58 पुलिस ने फहीमुद्दीन मलिक, शाकिर शेख तथा सन्तोष नामक तीन चोरों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि उनके चार साथी फरार हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस ने 28 हजार मीटर कपड़ा बरामद किया है, जिसकी बाजार में करीब 35 लाख के करीब है। उन्होंने बताया कि यह कपड़ा इन चोरों ने थाना फेस.2 क्षेत्र में स्थित एक कंपनी से 1 जून को चोरी किया था।
ग्रेटर नोएडा युवक की गोली मारकर हत्या
ग्रेटर नोएडा तड़के सुबह 22 वर्षीय युवक अरशद को गोली मार कर बदमाश फरार हो गए । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश में जुटी है । वहीं सरेआम हुई घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया पुरानी रंजिश प्रतीत हो रही है हालांकि पुलिस मामले की हर एक एंगल से जांच कर रही है। थाना सूरजपुर क्षेत्र के खोदना कला गांव की घटना है।
ग्रेटर नोएडा में प्रॉपर्टी डीलर से कार लूट का प्रयास
तमंचे के बल पर प्रॉपर्टी डीलर को लूटने का प्रयास किया गया है। लूट में असफल होने पर बदमाशों ने की हवाई फायरिंग की। प्रॉपर्टी डीलर की सूझबूझ से जान बची है। थाना बीटा 2 क्षेत्र में यह मामला बीती रात अल्फा कमर्शियल बेल्ट का है।् यहां सुनीत कुमार का प्रॉपर्टी का दफ्तर है। बीती रात वो अपना दफ्तर बंद कर कार से निकल कर जेपी गोल चक्कर के पास कार रोककर बात करने लगे। तभी वहां बदमाश आ धमके और कार का दरवाजा खोलने को कहा। सुनीत कुमार स्थिति को भांपते हुए जब दरवाजा नहीं खोला तो बदमाशों ने पिस्टल की बट से कार की खिड़की पर चोट किया। तभी सुनीत कुमार ने कार दौड़ा दी। बताया जा रहा है बदमाशों ने हवा में फायरिंग कर दी। उधर किसी तरह सुनीत कुमार बदमाशों के चंगुल से निकल कर बीटा 2 कोतवाली पहुंचे और अपने साथ हुई घटना की लिखित शिकायत दी। इधर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। वहीं किसी तरह की फायरिंग होने से पुलिस ने इनकार किया है।