रबूपुरा क्षेत्र में नाबालिग दलित छात्रा से बलात्कार
थाना रबूपुरा क्षेत्र के ग्राम तीरथली में रहने वाली एक नाबालिग दलित छात्रा से बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है। मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी जोन थर्ड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना रबूपुरा क्षेत्र के तिरथली गांव में रहने वाली 15 वर्षीय दलित छात्रा किसी काम से 19 जून को खेत में गई थी जहां राशिद पुत्र तौहिद खान ने उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता ने मंगलवार को मामले की शिकायत थाना रबूपुरा में दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता को डॉक्टरी जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। रबूपुरा क्षेत्र में पांच दिन के अंदर दलित किशोरी से बलात्कार की यह दूसरी घटना है। इससे पहले थाना रबूपुरा क्षेत्र के पचोकरा गांव में रहने वाली 16 वर्षीय दलित किशोरी से एक युवक ने 18 जून को बलात्कार किया था।
युवक ने फंखे से लटक कर जान दी
थाना सेक्टर.49 क्षेत्र के बरौला गांव में एक युवक ने कथित तौर पर छत के पंखे से फंदा लगा लिया। परिजनों ने युवक को फंदे से नीचे उतारा और उसे नोएडा के जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी विमल कुमार सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर.49 क्षेत्र के बरौला गांव में रहने वाला सुनील कुमार 18 वर्ष सोमवार देर रात करीब ढाई बजे अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर लटक गया। उन्होंने बताया कि युवक के परिजनों ने उसे फंदे से नीचे उतारा और नोएडा के जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसीपी ने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
हत्या कर शव फेंके जाने का संदेह
थाना फेस.2 क्षेत्र के दादरी रोड पर 20 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि दादरी रोड पर 20 वर्षीय अज्ञात युवक का सड़ा गला शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। पुलिस आसपास के लोगों की सहायता से पुलिस शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। पुलिस को संदेह है कि युवक की हत्या कर शव को यहां पर फैंका गया है।