
पुलिस कमिश्नर ने हरियाणा सीमा पर सघन गश्त करने के निर्देश दिए

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने हरियाणा सीमा से लगते उत्तर प्रदेश के जेवर थाने का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को सीमा पर सघन गश्त करने तथा वहां चौकियां बनाकर सख्ती से जांच करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस कमिश्नर ने इस दौरान थाना परिसर और हवालात की साफ.सफाई का भी निरीक्षण किया। उन्होंने त्यौहारों के मद्देनजर एसीपी जेवर और थाना प्रभारी जेवर को निर्देश दिया गया कि वे सभी धर्मगुरूओं से अनुरोध करें कि सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए त्यौहारों को इस तरह मनाया जाए कि किसी भी हालत में कहीं भीड़ एकत्रित न हों। उन्होंने कहा कि जेवर थाने की सीमा हरियाणा राज्य से लगती है। इसे देखते हुए वे सीमावर्ती क्षेत्रों मे पुलिस चौकियों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर जांच तेज करें ताकि हरियाणा राज्य की ओर से आने वाले अपराधियों तथा उनकी आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाया जा सकें। साथ ही कोविड.19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर ने सभी पुलिस कर्मियो को मॉस्क, सैनेटाइजर, फेस शील्ड, दस्ताने और अन्य सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने के निर्देश दिए।
पुलिस को एक अज्ञात युवक का शव मिला

थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर 63 के पास पुलिस को एक अज्ञात युवक का शव मिला है। अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मोहम्मद खालिद ने थाना फेस.3 पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति सेक्टर 63 में मृत अवस्था में पड़ा है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 34 वर्ष है। अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस आसपास के लोगों की सहायता से शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।
अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग क कब्जे से चोरी की 21 मोटर साइकिल बरामद

थाना जेवर पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग क कब्जे से चोरी की 21 मोटर साइकिल बरामद की हैं। डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन थर्ड राजेश कुमार सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि थाना जेवर पुलिस द्वारा चौधरी रेस्टोरेन्ट के सामने दयानतपुर रोड थाना जेवर क्षेत्र से दो मोटर साइकिलों पर सवार चार अभियुक्तों नितिन, बबलू,् राहुल और राजाभारती को मय चोरी की मोटर साइकिल स्पैलेन्डर के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनो मोटर साइकिलें कसबा जहांंगीरपुर थाना जेवर क्षेत्र से चोरी की गई थीं। पूछताछ में इन्होंने बताया कि चारों का एक सक्रिय गैंग है, जो वाहन चोरी की घटनाओ को हरियाणा, अलीगढ़, जेवर आदि स्थानों पर योजनाबद्ध तरीके से अन्जाम देते है। इन चारों अभियुक्तो की निशादेही पर विभिन्न स्थानों से 21 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।
