डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार नागर ने किया ऐलान
मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर खाद्य विभाग के अधिकारियों की शिकायत की
- कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
——————————-गौतमबुद्धनगर कलट्रेट में भ्रष्टाचार के आंकठ में कई विभाग डूबे हुए हैं और इनमें सबसे ज्यादा खाद्य आपूर्ति विभाग की मनमानी के मामले प्रकाश मेंं आ रहे हैं। इसलिए इन भ्रष्ट अधिकारियों को गौतमबुद्धनगर से अविलंब हटाते हुए कार्यवाही में अमल में लाई जावे। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार नागर ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि गौतमबुद्धनगर खाद्य विभाग में कुछ भ्रष्ट अधिकारी जमे बैठे हुए हैं जो सरकारी सस्ते गल्ले दुकानदारों के खिलाफ पहले संबंधित गांवों के लोगों से झूठी और फर्जी शिकायत करवाते हैं और फिर रूपया ऐंठते हैं। पत्र में मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि इन भ्रष्ट अधिकारियों को जनपद से हटाते हुए कार्यवाही अमल में लाने की कृपा करें।