कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के सभागार में पूर्व अध्यक्ष मांगे राम भाटी, जिनका निधन लॉक डाउन में गत 17-04-2020 हुआ था की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव वर्मा एडवोकेट ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि दिवंगत पूर्व अध्यक्ष मांगेराम भाटी की शोक सभा में गौतमबुद्धनगर जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन एल्डर्स समिति के चेयरमैन जगदीश भाटी, सदस्य अनिल शर्मा, ब्रह्म दत्त, गौरव, अनिल रावत, पूर्व अध्यक्ष नागसेन चंदेला, रामशरण नगर, विपिन भाटी और राजकुमार नागर ने दिवंगत व पूर्व अध्यक्ष मांगेराम भाटी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह अपूर्ण क्षति हुई है जिसकी भरपाई किया जाना दूर की बात है। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता सूरजभान भाटी, देवेंद्र आर्य, संतोष चौधरी, हरिओम शर्मा, शिखर ठकराल, मुकेश राघव, चंद्र प्रताप सिंह,यतेंद्र नागर, उमेश भाटी, सुन्दर भाटी, वीरेंद्र भाटी, रामबीर भाटी, राजकुमार गौतम, नितेन्द्र तोंगर बार सचिव आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे। इस मौकेर पर अधिवक्तागणों ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए पुष्पों से श्रद्धांजलि अर्पित की, साथ ही दो मिनट का मौन भी रखा। बार अध्यक्ष संजीव वर्मा एडवोकेट ने बताया कि श्रद्धाजंलि सभा में कोरोना के चलते हुए विशेष एहेतियात बरते गए। जिनमें सभगार मे सभी ने कोरोना संक्रमण के उपयों का पालन किया गया। सभी अधिवक्तागण के हाथ सैनिटाइज कराए गए तथा सभी मॉस्क लगाकर उपस्थित हुए।