जिला न्यायालय चैंबर परिसर में सचिव पद हेतु तैयारी कर रहे पंडित राकेश कुमार शर्मा एडवोकेट ने ताबड तोड दौरा किया और साफ सफाई अभियान की शुरूआत कर दी
कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर अभी से चहलकदमी शुरू हो गई हैं। हालांकि चुनाव-2021-22 इस बार हर बार की तरह तय समय दिसंबर-2021 माह में ही संपन्न होगें। बार एसोसिएशन के सभी पदों के प्रत्याशियों ने अभी से चुनाव की तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी हैं। इसमें सचिव पद हेतु पंडित राकेश कुमार शर्मा एडवोकेट ने ताल ठोंक दी है और जीत के लिए गुणा भाग तेज कर दिए हैं। सचिव पद हेतु तैयारी मेंं लगे हुए पंडित राकेश कुमार शर्मा एडवोकेट, बार एसोसिएशन में सहसचिव प्रशासन और वरिष्ठ उपाध्यक्ष तक भी रह चुके हैं। जिला न्यायालय चैंबर परिसर में आज शुक्रवार को पंडित राकेश कुमार शर्मा एडवोकेट ने ताबड तोड दौरा किया और साफ सफाई अभियान की शुरूआत कर दी है। सचिव पद हेतु तैयारी मेंं लगे हुए पंडित राकेश कुमार शर्मा एडवोकेट ने बताया कि स्वच्छता यदि रहेगी तो जीवन भी स्वस्थ रहेगा और यह सब साफ सफाई से ही संभव है। इसलिए पूरे जिला न्यायालय के सम्मानित अधिवक्ताओं के चैंबरों के इर्द गिर्द साफ सफाई अभियान स्वंय अपने निजी खर्चे पर चलाया गया है और जो लगातार चलता ही रहेगा।