पुलिस कमिश्नरेट/गौतमबुद्धनगर
जारचा पुलिस ने दो तब्लीगी जमातियों को गिरफ्तार किया
गौतमबुद्धनगर की थाना जारचा पुलिस ने तब्लीगी जमात के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। राजस्थान पुलिस थाना नौगावां जिला अलवर राजस्थान द्वारा ई.मेल थाना जारचा पुलिस को सूचना मिली कि दिल्ली निजामुद्दीन से तबलीकी जमात पर आए 13 व्यक्ति जिनमे से 8 व्यक्ति कर्मला मस्जिद अलवर से पकडे गए है व 05 व्यक्ति वहां से फरार हो गए हैं तथा 05 व्यक्तियो के मोबाईल लोकेशन थाना जारचा गौतमबुद्धनगर के कसबा जारचा मे आ रही है लोकेशन के आधार पर थाना जारचा पुलिस ने 5 व्यक्तियो को तलाश किया तो 5 व्यक्तियो मे से 2 व्यक्ति मौहम्मद आजम पुत्र मौहम्मद युसूफ निवासी गौरी पैटी लोनी देहात गाजियाबाद और दानिश खान पुत्र सईद अहमद निवासी मंसूर कालोनी सतियो वाली गली नजदीक राजो का कब्रिस्तान सहारनपुर को पकडा लिया। पुलिस ने बताया कि इनको शरण देने वाले भी 02 लोगो को गिरफ्तार किया गया है तथा इनके साथ के फरार 03 लोगो के संबंध मे गाजियाबाद पुलिस को बताया गया है क्योकि तीनो भागे हुए व्यक्ति लोनी गाजियाबाद के ही रहने वाले है। पुलिस का कहना है कि शरण दाताओ के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है व चारो व्यक्तियो को कोरोनटाईन हेतु भेजा जा रहा है।
दो चोरों कब्जे से चोरी किए गए 43700 रूपये नगद बरामद
थाना जारचा पुलिस द्वारा 02 चोर अभियुक्तों को सीदीपुर ग्राम से टाटा गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एनटीपीसी से दुकानों से चोरी किए गए कुल 43700 रूपये बरामद किए गए है। इस संबंध में थाना जारचा पर मु0अ0स0 88/2020 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि दिनांक 20-03-2020 की रात्रि को एनटीपीसी मे स्थित दुकान न0 10, 11 व 13 से दुकान का ताला तोड़कर दुकान के गल्ले से पैसे चुराए गए थे। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान विकास पुत्र सुरेन्द्र निवासी सीदीपुर थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर और दीपांशु उर्फ भोला पुत्र महेन्द्र निवासी सीदीपुर थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर के रूप में की है।