कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्धनगर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कलेक्ट्रेट, सूरजपुर की चुनावी तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार चुनाव अधिकारी पूर्व बार अध्यक्ष विनोद भाटी को बनाया गया है। चुनाव अधिकारी विनोद भाटी ने बताया कि चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी हैं, पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता से चुनाव संपन्न कराया जाएगा। गौरव नागर एडवोकेट की कार्यकारणी का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद यह चुनाव की घोषणा की गई है। नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाने से पूर्व ही बार अध्यक्ष गौरव नागर एडवोकेट मतदाताओं की सूची को दुरूस्त कर चुनाव अधिकारी विनोद भाटी को सौंपेगे और फिर चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह मतदाताओं की सूची आगामी 25 सितंबर-2020 होनी तय है। चुनाव अधिकारी विनोद भाटी एडवोकेट ने बताया कि मतदाताओं की फाईनल सूची आते ही नामांकन प्रकिया शुरू हो जाएगी और जो 28 सितंबर-2020 तक चलेगी। जब कि पर्चा वापसी का दिनांक 29-09-2020 रहेगा। मतदान आगामी 05-10-2020 को होगा और फिर शाम तक मत परिणाम यानी निवार्चित अध्यक्ष और संबंधित पदाधिकारियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी।