बार अध्यक्ष पद के लिए सुशील भाटी एडवोकेट,रेशराम चौधरी एडवोकेट और चन्द्र प्रकाश गौतम एडवोकेट के बीच चुनावी मुकाबला
बार अध्यक्ष पद के बाद सचिव पद के प्रत्याशियों के बीच भी कडा मुकाबला होता हुआ दिखाई दे रहा हैं, इनमें पंडित राकेश शर्मा एडवोकेट, नीरज सिंह तंवर एडवोकेट, अनिल कुमार शर्मा एडवोकेट प्रमुख रूप से चुनाव मैदान में डटे हुए हैं
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर जनपद दीवानी एंव फौजदारी बार एसोसिएशन वार्षिकी-2021-2022 चुनावों को लेकर सरगर्मी तेज हो चली है। मतदान कल 23 दिसंबर-2022 को सुबह करीब 9 बजे से होना है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुद्धवार को सभी पदो ंके प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इस दौरान जिला कोर्ट परिसर में एक तरह से उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। चाय नाश्ता और खान पान जैसी चीजों के पंडाल लगे हुए थें। इनमें बार अध्यक्ष पद की बात करें तो 3 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें सुशील भाटी एडवोकेट, रेशराम चौधरी एडवोकेट और चंद्रप्रकाश गौतम एडवोकेट हैं यह तीनों ही प्रत्याशी चैंबरविहीन अधिवक्तओं को चैंबर दिलाने, हैल्थ इंश्योरेंस, कोरोनकाल में मृतक अधिवक्ताओं के आश्रितों को आर्थिक साहयता दिलाने, साफ सफाई, शौचालय, पेयजल की व्यव्यस्था, लाइब्रेरी की व्यवस्था और फुटओवर ब्रिज आदि सुविधाएं दिलाने के वायदे करते हुए दिखाई दिए। बार अध्यक्ष पद के बाद सचिव पद के प्रत्याशियों के बीच भी कडा मुकाबला होता हुआ दिखाई दे रहा हैं। इनमें पंडित राकेश शर्मा एडवोकेट, नीरज सिंह तंवर एडवोकेट, अनिल कुमार शर्मा एडवोकेट, सुनील नागर एडवोकेट प्रमुख रूप से चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। सचिव पद के यह प्रत्याशी भी अधिवक्ता कल्याण के लिए कई तरह के कार्य, चैंबरविहीन अधिवक्तओं को चैंबर दिलाने, हैल्थ इंश्योरेंस, कोरोनकाल में मृतक अधिवक्ताओं के आश्रितों को आर्थिक साहयता दिलाने, साफ सफाई, शौचालय, पेयजल की व्यव्यस्था, लाइब्रेरी की व्यवस्था और फुटओवर ब्रिज आदि सुविधाएं दिलाने के वायदे करते हुए दिखाई दिए। बार अध्यक्ष, सचिव के अलावा कोषाध्यक्ष समेत विभिन्न पदो ंके प्रत्याशी भी मतदान से ऐन वक्त पहले बुद्धवार को अपनी जीत के लिए एडी चोटी तक का जोर लगाते हुए दिखाई दिए। जब कि इनमें कुछ चुनिंदा पद के प्रत्याशी ऐसे भी जिनका निर्वाचन निर्विरोध होने की पूरी संभावना बनी हुई है। कुल मिला इस बार गौतमबुद्धनगर जनपद दीवानी एंव फौजदारी बार एसोसिएशन वार्षिकी-2021-2022 चुनाव काफी रोचक हो चला है। खास बात है कि अधिवक्ता/ मतदाताआेंं का इस बार मूंड क्या है, सभी पदों के प्रत्याशियों के लिए भांपना सबसे टेढी खीर साबित हो रही है। खैर चुनावी उंट किस करवट बैठता है यह सारी तस्वीर कल गुरूवार को मतदान के बाद ही साफ हो जाएगी। मतदान के बाद कल देर शाम तक चुनाव परिणाम आ जाना तय है।