कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्धनगर दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन( मनोज भाटी गुट) ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना के लिए राजकुमार नागर गुट द्वारा प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करने पर ऐतराज जताया है। गौतमबुद्धनगर दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन (मनोज भाटी गुट) के अध्यक्ष मनोज भाटी ने प्रेस को बयान जारी कर कहा है कि राजकुमार नागर एडवोकेट गुट को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना के लिए प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करने का कोई भी नैतिक या कानूनी अधिकार नहीं है राजकुमार नागर गुट के द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की बेंच की मांग को लेकर चली आ रही 42 वर्ष पुराने स्ट्राइक का विरोध किया गया था और हाई कोर्ट बेंच के संबंध में निर्मित केंद्रीय संघर्ष समिति कि प्रत्येक प्रस्ताव का राजकुमार नागर द्वारा विरोध किया गया है, सिर्फ व्यक्तिगत राजनीति चमकाने के उद्देश्य से ही यह प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई है।