अध्यक्ष पद के लिए संजीव वर्मा और सचिव पद पर नितेंद्र तौंगड का निर्विरोध निर्वाचन
कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए श्रीमती सुमन चौहान, सहसचिव पुस्तकालय के लिए राधा त्यागी, सांस्कृतिक सचिव आरती भाटी निर्विरोध चुनीं
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए प्रमोद कुमार और राकेश शर्मा,कोषाध्यक्ष पद पर सचिन नागर और बृजेश कुमार के बीच चुनावी घामासान के संकेत
मौहम्मद इल्यास-’दनकौरी’/कानून रिव्यू
गौतमबुद्धनगर में दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन चुनाव-2019 में अध्यक्ष पद के लिए संजीव वर्मा और सचिव पद पर नितेंद्र तौंगड का निर्विरोध चुना जाना तय हो चुका है। वहीं मनोज भाटी और जगतपाल भाटी गुटों ने इस चुनाव में भाग लेने से इंकार किया है। नए अध्यक्ष के तौर पर आने वाले संजीव वर्मा, राजकुमार नागर गुट के एक मजबूत स्तंभ माने जाते हैं। जिस प्रकार यहां की बार एसोसिएशन गुटों के बीच बंटी हुई है, भले ही राजकुमार नागर गुट का चुनाव चल रहा संजीव वर्मा का निर्विरोध चुना जाना भी दूसरे गुटों के लिए एक चुनौती से किसी तरह कम नही है। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन जगदीश भाटी और सचिव उदयभान मलिक ने बताया कि इस बार 1408 अधिवक्ता सदस्य बार एसोसिएशसन में मताधिकार के लिए तैयार है। नामांकन प्रक्रिया दिनांक 14 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और 16 दिसंबर को नांमाकन प्रक्रिया का अंतिम दिन था। दिनांक 17 दिसंबर-2019 को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। दिनांक 17 दिसंबर-2019 को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम पर्यवेक्षक के तौर पर बार कौंसिल उत्तर प्रदेश इलाहाबाद से अरूण त्रिपाठी मौजूद रहे थे। दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन चुनाव-2019-20 की नामांकन प्रक्रिया में अध्यक्ष पद के लिए संजीव वर्मा एडवोकेट ने अपना परचा दाखिल किया। संजीव वर्मा के सामने किसी ने भी अध्यक्ष पद के लिए कोई भी परचा दाखिल नही किया। इस प्रकार संजीव वर्मा का निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हो चुका है। इससे पहले भी संजीव वर्मा वर्ष-2009-10 में बार एसोसिएशन के सचिव रह चुके हैं। वर्ष 2012 और वर्ष 2017 चुनाव मैदान में बार अध्यक्ष पद के लिए अपनी किस्मत आजमा चुके हैं मगर उन्हें दोनो ही बार हार का मुंह देखना पडा था। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन जगदीश भाटी ने बताया कि सचिव पद के लिए सिर्फ एक ही नितेंद्र तौंगड का परचा दाखिल हो पाया है। इसलिए नितेंद्र तौंगड का भी निर्वाचन निर्विरोध तय है। जब कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए प्रमोद कुमार और राकेश शर्मा ने अपने अपने नामांकन पत्र जमा किए हैं। इसी प्रकार कोषाध्यक्ष पद के लिए भी सचिन नागर और बृजेश कुमार ने अपने परचे जमा किए हैं। जब कि कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए सिर्फ एक ही श्रीमती सुमन चौहान ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसलिए श्रीमती सुमन चौहान का भी कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन तय है। उन्होंने बताया कि सहसचिव पुस्तकालय पद के लिए सिर्फ राधा त्यागी और सांस्कृतिक सचिव पद के लिए आरती भाटी ने अपने अपने परचे दाखिल किए हैं। इन दोनों पदों के प्रत्याशियों के भी निर्विरोध निर्वाचन तय हैं।